Paid Tribute: बेटियों ने दिया माँ की अर्थी को कंधा, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

Jaitsar News
Paid Tribute: बेटियों ने दिया माँ की अर्थी को कंधा, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

जैतसर (सच कहूँ न्यूज)। वर्तमान समय में समाज में जहां हर कोई बेटों की चाहत रखता है कि हमारे घर लड़का ही हो, जो हमारे बुढ़ापे में सहारा बने। वहीं पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई मुहिम ‘बेटा-बेटी एक समान’ समाज में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है। इसी मुहिम के तहत पूज्य गुरुजी के पावन वचनों का अनुसरण करते हुए ब्लॉक जैतसर कस्बे के अरोड़वंश पार्क के पास के निवासी रेशमा देवी छाबड़ा के निधन पर उनकी बेटियों व पोतियो ने कंधा दिया। यह दृश्य देख हर किसी की आंखें नम हो गई। Jaitsar News

डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक जैतसर के निवासी प्रेमी हरीश कुमार छाबड़ा इन्सां के माता श्रीमती रेशमा देवी गत रात्रि अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर सतगुरु के चरणों में जा विराजी हैं। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन प्रेरणा पर चलते हुए बेटा बेटी एक समान मुहिम के तहत बेटी सरिता आहूजा, कविता बुलंदी व पोतियां मुस्कान, पूजा, दिव्यांशी, दिव्या, मोनिका, तमन्ना छाबड़ा ने अर्थी को कंधा देकर अंतिम यात्रा को विदाई दी। अंतिम यात्रा का विदाई देने से पूर्व विनती अरदास का शब्द लगाया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में संगत व रिश्तेदार मौजूद रहे।

CAT Admit Card 2024 Out: कैट परीक्षा इस दिन! 170 शहरों में होगी परीक्षा, एडमिट कार्ड जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here