Rojgar Mela: रोजगार मेले में 35 विद्यार्थियों को मिला रोजगार

Sirsa News
Sirsa News: रोजगार मेले में पहुंचे एडीसी लक्षित सरीन।

सबसे ज्यादा ब्यूटी एंड वेलनेस के 7 व पेशेंट केयर के 6 छात्रों का चयन

  • मेले में कुल 19 फर्मों/कंपनियों ने की शिरकत | Sirsa News

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Sirsa News: राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को समग्र शिक्षा के तहत नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के तहत जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में जिले के विभिन्न विद्यालयों के साथ वोकेशनल अध्यापकों ने भी भागीदारी की। Sirsa News

मेले में कुल 19 फर्मों/कंपनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से 35 विद्यार्थियों का चयन किया गया।

मेले में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ कौशल शिक्षा के महत्व पर बल दिया। वहीं विभन्न कंपनियों को प्रतिभागियों की रिपोर्ट/फीडबैक के बारे में निर्देश दिए। जिला परियोजना समन्वयक बूटाराम ने नई शिक्षा नीति में कौशल विकास का विस्तार से वर्णन किया। स्टेट कॉर्डिनेटर इशान मोहम्मद द्वारा जिले में चल रहे एनएसक्यूएफ के विषय में विस्तार से बताया।

कार्यक्रम इंचार्ज नरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा को बताया व मंच संचालन किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल प्रिंसीपल जसवीर कौर, सुपरीडेंट वीरेंद्र ख्यालिया, सुरेंद्र सैनी, रोहित कुमार, अमनदीप, स्माइल, कपिल शर्मा, हरिराम, मुकेश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। Sirsa News

रोजगार मेले में विभिन्न वोकेशनल कोर्स से संबंधित 35 विद्यार्थियों का चयन हुआ। जिनमें ब्यूटी एंड वेलनेस के 7, पेशेंट केयर के 6, टूरिज्म के 6, अपीरियल के 2, आईटी के 6, फिजिकल एजुकेशन के 2, बैकिंग का 1, आटो मोबाइल के 4 व एग्रीकल्चर के एक विद्यार्थी चयन हुआ है।

यह भी पढ़ें:– डीएपी की काला बाजारी से प्रशासन चिंता में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here