बब्बर खालसा इंटरनेशनल के लाडी मॉड्यूल के चार आरोपी गिरफ्तार

Ludhiana News
Ludhiana News: गिरफ्तार आरोपियों संबंधी जानकारी देते कमिश्नर पुलिस कुलदीप सिंह चाहल।

बीते 15 दिनों में लुधियाना के दो शिव सेना नेताओं के घरों में पैट्रोल बम से कर चुके हैं हमले | Ludhiana News

  • मामले में 10 लाख के इनामी विदेशी मूल के मास्टरमाइंड सहित तीन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सर्किय: सीपी

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Ludhiana News: पंजाब काऊंटर इटेंलीजैंसी व लुधियाना पुलिस कमिश्नरेट ने सांझे ऑपरेशन दौरान चार जनों को काबू किया है। जबकि मामले में मास्टरमाइंड सहित तीन की गिरफ्तारी अभी बाकी है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के हरजीत सिंह उर्फ लाडी (मास्टरमार्इंड) द्वारा चलाए जा रहे मॉड्यूल के सदस्य हैं। जिनके द्वारा लाडी के नजदीकी मुनीश के कहने पर ही एक महीने के अंदर लुधियाना में दो शिव सेना नेताओं के घरों में पैट्रोल बम से हमले किए गए हैं। Ludhiana News

पै्रस कॉन्फ्रैंस दौरान कमिश्नर पुलिस कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि कमिश्नर पुलिस लुधियाना ने 16 अक्तूबर को शिवसेना भारतवंशी के राष्ट्रीय प्रधान योगेश बख्शी व 2 नवम्बर को शिवसेना नेता हरकीरत सिंह खुराना के घर पर पैट्रोल बम से हमला हुआ था। दोनों मामलों को ट्रेस करने के लिए डीसीपी इन्वेस्टीगेशन शुभम अग्रवाल के नेतृत्व में लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस व काऊंटर इंटैलीजैंस की विभिन्न टीमें बनाई गई, जिनका नेतृत्व एआईजी सिमरतपाल सिंह ढींडसा ने किया, जबकि एडीसीपी इन्वेस्टीगेशन लुधियाना अमनदीप सिंह बराड़, एडीसीपी जोन-3 लुधियाना रमनदीप सिंह भुल्लर, एसीपी सिविल लाईन लुधियाना आकर्शी जैन व एसीपी वैस्ट लुधियाना गुरदेव सिंह ने विभिन्न टीमों का नेतृत्व किया। Ludhiana News

टीमों ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी सबूतों के साथ-साथ बारीकी से की व दोनों अपराधों को अंजाम देने वाले बब्बर खालसा के माड्यूल के चार आरोपियों को काबू किया है, जिनमें रविन्द्र पाल सिंह उर्फ रवि, मनीश साहद उर्फ संजू व अनिल कुमार उर्फ हनी, निवासी राहों (नवां शहर) के अलावा जसविन्द्र सिंह उर्फ बिन्द्र, निवासी बूथगढ़ (लुधियाणा) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हमले में इस्तेमाल किया गया बाईक व दो मोबाईल भी बरामद किए हैं।

इसके अलावा मामले में लवप्रीत सिंह उर्फ मोनूं निवासी गुणाचौर (नवां शहर) के अलावा साबी निवासी दुधाला (नवांशहर) की गिरफ्तारी के लिए सक्रियता से काम हो रहा है। उन्होंने बताया कि मामले का मास्टरमार्इंड हरजीत सिंह उर्फ लाडी, निवासी गड़बड़दाना (नवां शहर) गांव नंगल में विकास प्रभाकर की हत्या में वांछित आरोपी है, जिस पर एनआईए ने 10 लाख का इनाम रखा है।

कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि योगेश बख्शी के घर पर हुए पैट्रोल बम हमले में रविन्द्र पाल सिंह, अनिल कुमार व जसविन्द्र सिंह शामिल थे। जबकि दूसरे पैट्रोल बम हमले में रविन्द्र पाल सिंह, अनिल कुमार के साथ लवप्रीत भी शामिल था, जिनका दोनों मामलों में मनीश साहद ने ही हरजीत सिंह उर्फ लाडी से संपर्क करवाया था।

बब्बर खालसा ने पंजाब का माहौल खराब करने के लिए गरीब घरों के बच्चों को बनाया स्लीपर सैल: चाहल

चाहल ने बताया कि बब्बर खालसा ने पंजाब का माहौल खराब करने के लिए गरीब घरों के बच्चों को स्लीपर सैल बना रखा है, जिनसे पंजाब में विभिन्न जगहों पर शिव सेना नेताओं के घरों पर हमले करवाए जा रहे हैं। लुधियाना में हुए दोनों हमले भी इसी गैंग ने करवाए हैं, जिसे काबू किए आरोपियों ने बब्बर खालसा के कनाडा मूल के हरजीत सिंह उर्फ लाडी के नजदीकी माने जाते मुनीश के कहने पर अंजाम दिया था। Ludhiana News

वहीं चाहल के मुताबक पूछताछ दौरान काबू किए आरोपियों ने यह भी माना कि उनके गैंग के निशाने पर कई और भी नेता थे। फिलहाल पुलिस काबू किए आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के लिए अदालत से पुलिस रिमांड हासिल करने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा आरोपियों के किस-किस से संबंध हैं, संबंधी भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रविन्द्र पाल सिंह एक दर्ज मामले में गोबिन्दवाल साहिब जेल से 11 सितम्बर को व इसी तरह अनिल कुमार भी एक दर्ज मामले में लुधियाना जेल से 29 अगस्त को ही बाहर आया है। उल्लेखनीय है कि इस संबंधी थाना हैबोवाल (लुधियाना) में व थाना मॉडल टाऊन (लुधियाना) में दो मामले दर्ज किए थे, जिनमें चार जनों की गिरफ्तारी उपरांत विभिन्न धाराओं में विस्तार किया गया है। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: ट्रैक्टर पलटने से किसान की दबकर हुई दर्दनाक मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here