9 और 10 नवम्बर को आयोजित होगा टूर्नामेंट
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। 9 व 10 नवम्बर को जंक्शन स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में पहली बार आयोजित होने वाले ओपन नॉर्थ जोन पैरा कबड्डी (Open North Zone Para Kabaddi Tournament) भटनेर कप 2024 की ट्रॉफी का अनावरण मंगलवार को जिला कलक्टर कानाराम ने किया। जिला कलक्टर कानाराम ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी का अनावरण करते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो पैरा एथलीटों को अपनी प्रतिभा दिखाने और खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने का एक मंच प्रदान करेगा। Hanumangarh News
इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल खिलाडिय़ों को प्रेरित करती हैं, बल्कि समाज में समानता और समावेशिता के संदेश को भी फैलाती हैं। एसडीएम मांगीलाल ने कहा कि हमारे प्रदेश में खेलों का बहुत महत्व है। जब हम पैरा खिलाडिय़ों को मंच प्रदान करते हैं, तो यह न केवल खेल की दुनिया को नई दिशा देता है, बल्कि समग्र रूप से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का काम करता है। प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय ने कहा कि यह आयोजन हमारे राज्य के लिए गर्व की बात है, क्योंकि यह खिलाडिय़ों को एक मंच देने का अवसर प्रदान करेगा। साथ ही, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हर खिलाड़ी को बेहतरीन सुविधाएं और समर्थन मिले।
अर्जुन अवॉर्डी जगसीर सिंह ने कहा कि कबड्डी एक ऐसा खेल है जो शारीरिक शक्ति के साथ-साथ मानसिक दृढ़ता की भी परीक्षा लेता है। पैरा कबड्डी के खिलाड़ी न केवल अपनी शारीरिक बाधाओं को पार करते हैं, बल्कि खेल के प्रति अपनी समर्पण भावना से हमें प्रेरित करते हैं। आयोजन समिति के योगेश कुमावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 8 राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों के बीच शानदार मुकाबले होंगे, जो पैरा कबड्डी के उभरते सितारों को प्रोत्साहित करने का काम करेंगे। Hanumangarh News
खिलाड़ी कबड्डी के खेल को एक नई ऊंचाई तक ले जाएंगे
उन्होंने प्रतियोगिता की सफलता की कामना करते हुए कहा कि उम्मीद है कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से और अधिक खिलाड़ी अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करेंगे और कबड्डी के खेल को एक नई ऊंचाई तक ले जाएंगे। मीडिया प्रभारी आशीष गौतम ने बताया कि 9 और 10 नवम्बर को एनपीएस के ऑडिटोरियम में होने वाली इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी और दर्शक दोनों के लिए उत्साह का माहौल रहेगा। राजस्थान की टीम पहले से तैयार है और अन्य राज्यों से भी खिलाडिय़ों के आने का सिलसिला जारी है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाडिय़ों को उत्कृष्ट सुविधाएं, परिवहन और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं प्रदान की जाएंगी।
यह प्रतियोगिता न केवल एक खेल उत्सव होगा, बल्कि यह समाज के विभिन्न वर्गों में समानता, समावेशिता और भाईचारे का संदेश भी फैलाएगा। सभी आयोजक और संबंधित अधिकारी इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। उम्मीद है कि इस आयोजन से पैरा कबड्डी को नए आयाम मिलेंगे और भविष्य में और अधिक खिलाड़ी इस खेल को अपनाएंगे। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट की ट्रॉफियों की व्यवस्था हनुमानगढ़ के इंजीनियर प्वाइंट के संचालक वीरेन्द्र पाल सिंह की ओर से करवाई गई है। इस मौके पर आयोजन समिति के डॉ. इच्छित जैन, संदीप कौर, जसप्रीत कौर, लखवीर सिंह, विक्रम सिंह व गुरप्रीत सिंह के अलावा राजस्थान टीम के खिलाड़ी मौजूद रहे। Hanumangarh News
LPG Subsidy Scheme: रसोई गैस सब्सिडी चाहिए तो जल्दी कर ले ये काम!