Drug Awareness Rally: जागरूकता रैली निकाल बताए नशे से होने वाले दुष्प्रभाव

Hanumangarh News
Drug Awareness Rally: जागरूकता रैली निकाल बताए नशे से होने वाले दुष्प्रभाव

Drug Awareness Rally: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। नशामुक्ति के लिए जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे मानस अभियान के तहत मंगलवार को जंक्शन की आईटीआई कॉलोनी में महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने जागरूकता रैली निकाली। रैली को महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेशक प्रवेश कुमार सोलंकी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने जागरूकता रैली के माध्यम से नागरिकों को नशा न करने के लिए जागरूक किया। Hanumangarh News

नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए बताया कि नशा जीवन व परिवार को बर्बाद कर देता है। उपनिदेशक प्रवेश सोलंकी ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले में सबसे बड़ी समस्या नशे की है। जिला कलक्टर की ओर से नशा मुक्ति के लिए विशेष अभियान मानस चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से जागरूकता रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। रैली का मुख्य उद्देश्य नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ जिला प्रशासन की ओर से प्रारम्भ की गई हेल्पलाइन और नशा छोडऩे के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में लोगों को अवगत करवाना है।

Girl Students Special Incentive Scheme: छात्राओं के लिए खुशखबरी! प्रोत्साहन स्वरूप मिलेंगे अधिकतम 40…

उन्होंने बताया कि शहर के ऐसे मोहल्ले जहां ज्यादातर युवा नशे में संलिप्त हैं उन जगहों को चिह्नित कर वहां भी जागरूकता रैलियां निकाली जा रही हैं। सीडीपीओ सुनीता शर्मा ने कहा कि महिलाएं नशा छुड़ाने में अपनी महत्ती भूमिका निभा सकती हैं। बच्चे को नशे की लत्त ही न लगे, मां के रूप में सबसे पहला दायित्व निभाकर महिलाएं परिवार के साथ-साथ समाज को भी इस भयावह बुराई से दूर रख सकती हैं।

अगर कोई व्यक्ति नशे की जकड़ में आ जाता है तो प्रशासन की ओर से शुरू किए गए हेल्पलाइन नम्बर पर बात कर नशा छुड़वाने के तरीकों से उस व्यक्ति का नशा छुड़वा भी सकती हैं। उन्होंने बताया कि हर सात दिन बाद शहर के चिह्नित वार्ड-मोहल्ले में जागरूकता रैली निकाली जा रही है। यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर जंक्शन के आंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ता, सहायिका एवं महिलाएं मौजूद रहीं। Hanumangarh News

LPG Subsidy Scheme: रसोई गैस सब्सिडी चाहिए तो जल्दी कर ले ये काम!