नामचर्चा में राजनीतिक, धार्मिक व सामाजिक शख्सियतों ने की शिरकत
- परिजनों ने कई जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन, कई सदस्यों ने किया रक्तदान व लगाए पौधे | Sangrur News
संगरूर (सच कहूँ/नरेश कुमार)। Sangrur News: ब्लॉक संगरूर के 31वें शरीरदानी माता सत्या देवी इन्सां नमित हुई श्रद्धांजलि नामचर्चा में बड़ी संख्या में धार्मिक, राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के गणमान्यजनों व साध-संगत, रिश्तेदारों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर माता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान परिजनों ने कई जरूरतमंद परिवारों को राशन व कई परिजनों ने रक्तदान किया व पौधे भी लगाए। संगरूर के एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र, संगरूर में शरीरदानी माता सत्या देवी इन्सां नमित नामचर्चा आयोजित की गई, जिसमें भारी तादाद में साध-संगत ने शिरकत की। नामचर्चा दौरान कविराजों ने शब्दवाणी की, जिसे साध-संगत ने पूरी श्रद्धा के साथ श्रवण किया। Sangrur News
इस मौके बलजिन्द्र मल्ली पीए अरविन्द खन्ना, गुरतेज सिंह झनेड़ी राज्य प्रधान भाजपा (ट्रांसपोर्ट सैल), व्यापारी नेता अमरजीत सिंह टीटू, महेश कुमार मेशी पूर्व प्रधान नगर कौंसिल, नरेश गाबा पूर्व चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट, अनिल घीचा पूर्व चेयरमैन मार्केट कमेटी, जसपाल पाली, परविन्द्र बजाज पूर्व प्रधान नगर कौंसिल, राज कुमार अरोड़ा, बाल कृष्ण ईओ नगर कौंसिल, रणजीत सिंह तूर, शक्तिजीत सिंह, डेरा सच्चा सौदा के 85 मैंबर हरिन्द्र इन्सां, 85 मैंबर बलदेव कृष्ण इन्सां, 85 मैंबर जसवीर सिंह इन्सां, 85 मैंबर हुकम चन्द नागपाल, 85 मैंबर सुनीता कालड़ा इन्सां के अलावा परिजनों में जतिन्द्र गाबा, ज्योति गाबा व 85 मैंबर उर्मिला देवी इन्सां व साध-संगत उपस्थित थी।
85 मैंबर रामकरन इन्सां ने कहा कि माता सत्या देवी इन्सां समाज के लिए प्रेरणास्रोत साबित हुए हैं। उनके द्वारा की गई इन्सानियत की सेवा हमेशा लोगों को राह दिखाती रहेगी। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा दी जा रही पावन शिक्षाओं के तहत माता सत्या देवी इन्सां ने जीते जी मानवता भलाई के कार्य किए व परिवार को भी डेरा सच्चा सौदा के साथ जोड़ा व मरणोपरांत माता जी का पार्थिव शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान कर मानवता पर बड़ा परोपकार किया गया। Sangrur News
यह भी पढ़ें:– Gold Price Today: अमेरिकी चुनाव के इंतजार में सोने की कीमत हुई कम, जानें एमसीएक्स पर सोने की कीमतें!