कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कस्बे के मोहल्ला बिसातयान में खटीक समाज के लोग पलायन किये जाने की चेतावनी का बोर्ड लगाकर धरने पर बैठ गए है। उन्होंने पुलिस पर मारपीट के मामले में आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही न किए जाने का आरोप लगाया है। Kairana News
विगत 31 अक्टूबर को कस्बे के मोहल्ला बिसातयान निवासी नितिन नामक युवक के साथ में कुछ लोगों ने उस वक्त मारपीट कर दी थी, जब वह मोहल्ले में ही गली में एक दंत चिकित्सक के क्लीनिक के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ था। मामले में पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने कस्बे के मोहल्ला खैलकलां निवासी फरमान, मोहल्ला अफगानान निवासी शाद व कफील व मोहल्ला कलानान निवासी सुहैल व कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारपीट व एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपियों को शांति भंग होने की आशंका के चलते गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था, लेकिन खटीक समाज के लोग पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट नही हुए। सोमवार को पीड़ित युवक व खटीक समाज के दर्जनों लोग मोहल्ले में स्थित शिव मंदिर के सामने धरने पर बैठ गए। Kairana News
उन्होंने मंदिर के द्वार पर पलायन करने की धमकी भरा बैनर लगा रखा था। धरने पर बैठे लोग पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही से असंतुष्ट नजर आ रहे है। उनका कहना है कि पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध हल्की धाराओं में कार्यवाही की है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि आरोपी पक्ष के विरुद्ध मारपीट व एससी/एसटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करके उनका चालान किया गया। मामले में निष्पक्ष तरीके से नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– दो कॉलोनियों में 2.30 करोड़ की लागत से बनेगी 13 गलियां: देवेंद्र कादियान