छड़ियान मेले के खिलाफ सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे सभासद

Kairana News
Kairana News: छड़ियान मेले के खिलाफ सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे सभासद

ठेकेदार पर नियमों की धज्जियां उड़ाकर हाईवोल्टेज लाइन के नीचे तथा मार्ग के दोनों ओर मेले की दुकानें लगवाने का आरोप | Kairana News

  • पुलिस-प्रशासन को पत्र भेजकर हाईवोल्टेज लाइन के नीचे से मेले की दुकाने हटवाने को लिख चुका है विद्युत विभाग

कैराना (सच कहूँ/संदीप इन्सां)। Kairana News: दीपावली महोत्सव के नाम पर मोहल्ला छड़ियान में चल रहा मेला विवादों में घिरता जा रहा है। नगरपालिका के दो सभासदों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती-पत्र देकर एक बार फिर ठेकेदार पर नियमों को धता बताकर मेला आयोजित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मेले में मनोरंजन के नाम पर दिखाए जा रहे सर्कस व काला जादू पर भी रोक लगाने की मांग की है। Kairana News

सोमवार को नगरपालिका परिषद के वार्ड संख्या-09 की महिला सभासद सकूलत के पति महबूब अली व वार्ड संख्या-06 की सभासद कोमल रानी के पति सागर गर्ग तथा उस्मान चौहान आदि तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक शिकायती-पत्र दिया। बताया कि विगत 20 अक्टूबर से कस्बे के कांधला तिराहे के निकट लोक निर्माण विभाग की खाली पड़ी जमीन पर दीपावली महोत्सव के नाम पर मेला आयोजित किया जा रहा है, जिसे झिंझाना के दो ठेकेदार संचालित कर रहे है। पत्र में आरोप है कि ठेकेदार नियमों की अवहेलना करके मेला संचालित कर रहे है। विगत दिनों विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मेला स्थल का निरीक्षण किया था, जिसमें पाया कि ठेकेदार द्वारा नियमों के विरुद्ध बांस आदि की बल्लियां लगवाकर मार्ग के दोनों ओर तथा हाईवोल्टेज लाइन के नीचे अस्थाई दुकानें लगवाई गई है। Kairana News

अधिकारियों ने ब्रेक डाउन होने की स्थिति में अग्निकांड होने की आशंका व्यक्त की। इसके बाद, पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को पत्र लिखकर हाईवोल्टेज लाइन के नीचे लगी दुकानों को हटवाने को कहा। आरोप है कि कांधला तिराहे पर स्थित पानी की टंकी के गेट पर ठेकेदार ने अवैध कब्जा कराकर पार्किंग स्थल बना दिया है। इस गेट पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को खड़ा करके पानी भरा जाता है। ऐसे में फायर ब्रिगेड की गाड़ी के लिए यहां से पानी भरने की प्रबल समस्या पैदा हो गई है, जिससे कस्बे अथवा क्षेत्र में आग लगने पर अग्निशमन के लिए काफी मुश्किल होगी। पत्र में टंकी के गेट पर किये गए अवैध अतिक्रमण, हाईवोल्टेज लाइन के नीचे से दुकानों को हटवाने, मेले में दिखाए जा रहे सर्कस व काले जादू को अविलंब बंद कराए जाने की मांग की है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: कार स्कूटी की टक्कर में 2 साल की बच्ची और पिता की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here