छतैहरा मुंडलाना की पहली देहदानी बनी 74 वर्षीय राजपति इन्सां
Body Donation: सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी नगर (सरसा) (Shah Satnam Ji Nagar, Sirsa) निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रियादीप राज इन्सां की माता राजपति इन्सां (74) पत्नी प्रेम सिंह रविवार को सचखंड जा विराजी। उनके मरणोपरांत परिवार की ओर से उनकी आखिरी इच्छानुसार उनके मृत शरीर को उनके पैतृक गांव छतैहरा मुंडलाना (सोनीपत) से मेडिकल रिसर्च हेतु चंडीगढ़ स्थित श्री धनवंतरी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 46 बी में दान किया गया। सचखंडवासी राजपति इन्सां को गांव छतैहरा मुंडलाना का पहला देहदानी होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। Sonipat News
इस मौके पर सचखंडवासी को श्रद्धांजलि देने के लिए ब्लॉक मुंडलाना, शाह सतनाम जी नगर व ब्लॉक के कमेटी सदस्य सहित उनके रिश्तेदार संगे संबंधी व परिवारिक सदस्य गांव छतैहरा मुंडलाना में पहुंचे और सचखंडवासी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। वहीं सचखंडवासी राजपति इन्सां के निधन पर डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन कमेटी ने भी शोक प्रकट किया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। बता दें कि राजपति इन्सां का परिवार करीब 40 सालों से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ है और लंबे समय से उनके बेटे शाह सतनाम जी नगर में रह रहे हैं।
साध-संगत व ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर देहदानी राजपति इन्सां को दी अंतिम विदाई
जानकारी मुताबिक गांव छतैहरा मुंडलाना सोनीपत निवासी एवं हाल निवास शाह सतनाम जी नगर सरसा राजपति इन्सां पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे और रविवार को शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके मरणोपरांत बॉडी को उनके पैतृक गांव छतैहरा मुंडलाना लाया गया और सोमवार को पार्थिव देह को पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए मेडिकल रिसर्च हेतु श्री धनवंतरी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 46 बी चंडीगढ़ में दान किया गया।
इससे पूर्व सचखंडवासी के आवास पर अरदास का शब्द बोलकर फूलो से सजी एंबुलेंस में मृत शरीर को रखा गया और गांव की गलियों से मुख्य मार्ग तक उनकी अंतिम विदाई यात्रा निकाली गई। छतैहरा मुंडलाना में यह पहला देहदान था और जहां से भी एंबुलेंस निकली लोगों ने पुष्प वर्षा कर राजपति इन्सां को नमन किया। इस दौरान शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर संगठन के सदस्यों व साध-संगत ने शरीरदानी राजपति इन्सां अमर रहे, अमर रहे व जब तक सूरज चांद रहेगा, शरीरदानी राजपति इन्सां तेरा नाम रहेगा, के गगनभेदी नारों से आसमान गुंजायमान किया।
बाद में एंबुलेंस को उपस्थितजनों ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया। इस अवसर पर सचखंडवासी के पति प्रेम सिंह, पुत्र प्रदीप राज, प्रियादीप राज इन्सां, पुत्रवधू कांता, मीरा इन्सां, पौत्र प्रशांत, जशंत, पौत्री सुखरीत इन्सां, दीपसाइन इन्सां के अलावा गांव के सरपंच, पंच, पूर्व सरपंच, 85 मैंबर सेवादार हरियाणा, ब्लॉक मुंडलाना, गोहाना, करनाल, गनौर के 15 मैंबर प्रेमी समिति सदस्य, डॉक्टर, एडवोकेट, सीए आदि ने पहुंचकर सचखंडवासी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। Sonipat News
Sirsa: पूज्य गुरू जी की शिक्षाओं का अनुसरण कर बेटी के जन्मदिन पर माता-पिता ने किया कमाल!