गाजियाबाद प्रकरण के विरोध में हड़ताल पर रहे कैराना के अधिवक्ता

Kairana News
Kairana News: गाजियाबाद प्रकरण के विरोध में हड़ताल पर रहे कैराना के अधिवक्ता

अधिवक्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन-पत्र एसडीएम को सौंपा | Kairana News

  • गाजियाबाद के जनपद न्यायाधीश के निलंबन व लाठीचार्ज के आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गाजियाबाद लाठीचार्ज प्रकरण को लेकर कैराना के अधिवक्ता मुखर हो गए है। अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों से विरत रहकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन-पत्र एसडीएम को सौंपा है। उन्होंने गाजियाबाद के जनपद न्यायाधीश के निलंबन एवं वकीलों पर लाठीचार्ज करने के आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। सोमवार को जिला बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ता संगठन अध्यक्ष ब्रहमसिंह एडवोकेट व महासचिव नसीम अहमद एडवोकेट के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। Kairana News

जहां पर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन-पत्र एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव को सौंपा। बताया की विगत 29 अक्टूबर को जनपद गाजियाबाद में जिला जज ने न्यायिक कार्यवाही के दौरान अधिवक्तागण के साथ में अकारण दुर्व्यवहार किया, जिसका विरोध करने पर जनपद न्यायाधीश ने न्यायिक गरिमा को तार-तार करते हुए डायस पर ही अपना गाउन उतारकर फेंक दिया। उन्होंने अधिवक्तागण के साथ में गाली-गलौच करते हुए पुलिस को बुलवा लिया। पुलिसकर्मियों ने कोर्ट रूम में ही अधिवक्ताओं के ऊपर लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कई अधिवक्ता गम्भीर रूप से घायल हो गए। Kairana News

जनपद न्यायाधीश का उक्त कृत्य बेहद निंदनीय है। पत्र में इलाहाबाद उच्च न्यायालय एवं बार काउंसिल ऑफ उत्तर-प्रदेश से गाजियाबाद के जनपद न्यायाधीश को निलंबित करने एवं अधिवक्ताओं के ऊपर लाठीचार्ज के आरोपी पुलिसकर्मियों तथा अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। इस दौरान सालिम अली, राशिद अली, मेहरबान कुरैशी, नीरज चौहान, अनिल बैंसला, मनीष कौशिक, शक्ति सिंघल, आस मोहम्मद, अमित शर्मा, अनुभव स्वामी, कुर्बान अली आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– US Election: अमेर‍िकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप जीतेंगे या कमला हैरिस, आ गया नया सर्वे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here