US Election: अमेर‍िकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप जीतेंगे या कमला हैरिस, आ गया नया सर्वे

America Election
US Election: अमेर‍िकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप जीतेंगे या कमला हैरिस, आ गया नया सर्वे

वाशिंगटन (एजेंसी)। US Election: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए होने जा रहे चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप, डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से सर्वेक्षण में 1.8 प्रतिशत वोटों से आगे चल रहे हैं। एटलसइंटेल रिसर्च कंपनी ने अपने सर्वेक्षण के बाद यह जानकारी दी। America Election

कंपनी ने एक्स पर कहा ‘ट्रंप यूं तो सभी राज्यों में आगे हैं, विशेष रूप से एरिजोना और नेवादा में वह महत्वपूर्ण मार्जिन के साथ आगे हैं। रस्ट बेल्ट (मिशिगन, विस्कॉन्सिन, पेन्सिलवेनिया) के प्रमुख राज्यों में प्रतिस्पर्धा कड़ी बनी हुई है।’ सर्वेक्षण से पता चला कि ट्रम्प प्रत्येक राज्य में हैरिस से कम से कम एक प्रतिशत वोट से आगे हैं। सर्वेक्षण में पाया गया कि रिपब्लिकन उम्मीदवार के पक्ष में 6.8 प्रतिशत वोट का सबसे बड़ा अंतर एरिजोना और नेवादा (5.5 प्रतिशत अंक) में देखा गया है जबकि सबसे कम अंतर विस्कॉन्सिन, मिशिगन और पेंसिल्वेनिया में देखा गया है, जहां श्री ट्रम्प क्रमश: 1.3, 1.5 और 1.7 प्रतिशत वोट से आगे हैं। सुश्री हैरिस जॉर्जिया में श्री ट्रंप से 1.8 प्रतिशत वोट और उत्तरी कैरोलिना में 3.6 प्रतिशत वोट से पीछे हैं। America Election

एक अन्य सर्वेक्षण के नतीजों से पता चला कि आगामी राष्ट्रपति चुनाव में 49 प्रतिशत अमेरिकी मतदाता श्री ट्रम्प के लिए अपना वोट देंगे, और 47.2 प्रतिशत सुश्री हैरिस के लिए वोट करेंगे। सर्वेक्षण एक से दो नवंबर के बीच 2,463 अमेरिकी नागरिकों के बीच किया गया। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव पांच नवंबर को होंगे। ट्रम्प तीसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए मैदान में उतरे हैं। America Election

यह भी पढ़ें:– Cylinder Blast: चीका में एक साथ फटे 2 सिलेंडर, घर के मलबे में दबने से 2 लडकियों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here