नवीन धेतरवाल ने ज्यूडिशियल सेवा परीक्षा में प्राप्त किया 26वां स्थान
Delhi Judiciary Result 2024: गोरीवाला/सरसा (सच कहूँ/अनिल)। ग्राम पंचायत व बनवाला एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से गांव बनवाला निवासी नवीन धेतरवाल के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा घोषित ज्यूडिशियल सेवा के परिणामों में नवीन धेतरवाल का चयन हुआ है, जिसके चलते नवीन की नियुक्ति सिविल जज कम न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर हुई है। Sirsa News
ग्रामीणों ने नवनियुक्त जज का गांव में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। नवीन को गांव के मुख्य द्वार से खुली जीप में सवार कर फूल मालाएं पहनाकर पटाखों व ढोल नगाड़ों के साथ गांव की मुख्य चौपाल तक लाया गया। बता दें कि नवीन धेतरवाल ने 26वां स्थान प्राप्त कर सरसा जिला एवं अपने गांव बनवाला का नाम रोशन किया। नवीन कुमार ने दसवीं कक्षा सरसा के एक निजी स्कूल व 12वीं राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरसा से उत्तीर्ण की। इसके पश्चात दिल्ली विश्वविद्यालय में बीएससी करने के उपरांत दिल्ली विश्वविद्यालय से ही वकालत की डिग्री प्राप्त की।
नवीन ने पूरी मेहनत और लगन से इस मुकाम को हासिल किया | Sirsa News
इस मौके पर उसके पिता उमेद कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जब नवीन ने बीएससी की थी। उसके मन में ज्यूडिशियल में जाने के विचार से वह भी हैरान था, लेकिन उन्होंने कभी नवीन को आगे बढ़ने से नहीं रोका। आज उनकी सफलता रंग लाई है।
नवीन दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ते समय स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन के कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुका है। यह सारा उसकी काबिलियत के कारण ही था। उसकी काबिलियत ने आज उसे जज के महत्वपूर्ण पद पर पहुंचाया है। दिल्ली में रहते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं कि तैयारी पूरी मेहनत और लगन से करते हुए इस मुकाम को हासिल किया। नवीन की माता गृहणी व पिता हरियाणा पंचायती राज विभाग में समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी के पद पर ओढ़ा कार्यरत है।
इस उपलब्धि का पता चलते ही खंड कार्यालय ओढ़ां में नवीन कुमार के पिता उम्मेद कुमार को अनेक गांव के सरपंचों,पंचों कर्मचारियों ने शुभकामनाएं दी और इसी क्रम में रिश्तेदारों दोस्तों द्वारा बधाई देने का तांता निरंतर जारी है। इस अवसर पर कालांवाली के एसडीएम सुरेश कुमार ने कहा कि नवीन का चयन क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उन्होंने कहा कि युवा इसी तरह मेहनत व लगन के साथ आगे बढ़ते हुए क्षेत्र का नाम रोशन करें। Sirsa News