नाबालिग के खिलाफ हत्या व पॉक्सो एक्ट की संगीन धाराओं के तहत की कार्रवाई
फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Ratia News: थाना सदर रतिया पुलिस ने 4 वर्ष के बच्चे की ब्लाइंड मर्डर मामले की गुत्थी को कुछ ही घंटों मे सुलझाकर एक नाबालिग को काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए नाबालिग को उसके परिवार के साथ जुनाइल कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह अंबाला में भेजा गया है। Fatehabad News
जानकारी देते हुए उप-पुलिस अधीक्षक रतिया संजय कुमार बिश्नोई ने बताया कि 1 नवम्बर को थाना सदर रतिया में सूचना प्राप्त हुई कि गांव हडौली में एक बच्चे जिसका नाम दिव्यांश है की हत्या करके उसकी डेड बॉडी को सुनसान मकान रंजू पुत्र मुखत्यार सिंह वासी पीरखाना के पास है। सूचना पाकर तुरंत मौके पर पहुंचकर तत्परता से कार्रवाई करते हुए मृतक के पिता मगांराम की शिकायत पर हत्या की संगीन धारा में प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित कर हत्या करने वाले आरोपी के खिलाफ साक्ष्य इकट्ठा करते हुए एसआई ओम प्रकाश, प्रबंधक अफसर थाना सदर रतिया ने बड़ी सूझबूझ से
मात्र कुछ ही घंटों में दिव्यांश की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए गांव हडौली के रहने वाले नाबालिग को उसके परिवार के सदस्यों के सामने शामिल तफ्तीश करने में सफलता हासिल की है। नाबालिग उक्त जुनाइल कोर्ट में उसके परिवार के सदस्यों के सामने पेश कर माननीय जुनाईल कोर्ट के आदेशानुसार नाबालिक को बाल सुधार गृह अम्बाला में भेजा गया है। Fatehabad News
यह भी पढ़ें:– जालंधर में 594523 मीट्रिक टन धान की आमद, किसानों को 1267 करोड़ का भुगतान