दोनों पक्ष मुंदडी गांव के, मृतक के बड़े भाई के साथ हुआ था झगड़ा | Kaithal News
कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। जिले के मुंदडी गांव में दिवाली की रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक 17 वर्षीय नाबालिग की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इसके अलावा मृतक के दूसरे भाई को भी छर्रे लगे है, जिसका इलाज कैथल के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। मृतक के परिजनों ने पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने को लेकर कैथल के करनाल चौंक पर जाम लगा दिया। परिजनों का कहना था कि साहिल के हत्यारे अभी भी खुलेआम घूम रहे है, पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। Kaithal News
वहीँ जाम लगने की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और परिजनों को समझने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारियो ने परिजनों को कहा कि पुलिस की कार्रवाई जारी है, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सुबह से ही टीमें गठित करके छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे। पुलिस के आश्वासन के बाद मृतक के परिजनों ने जाम खोल दिया।
यह है मामला | Kaithal News
जानकारी के अनुसार घटना पुंडरी के मुंदडी गाँव में शुक्रवार देर रात 11 से 12 बजे के बीच की है। साहिल का बड़ा भाई अपनी दुकान रेहड़ी से काम निपटाकर घर लौट रहा था। जिसको कुछ युवको ने रास्ते में रोककर उसके साथ गाली गलौज किया। उसने घर आकर जब ये बात अपने परिजनों को बताई तो साहिल गुस्से में आकर उनको जवाब देने के लिए गया तो आरोपियों ने साहिल के वहां पहुँचते ही उसको सीधा गोली मार दी।
गोली छाती और आँख पर जाकर लगी। साहिल के साथ उसका बड़ा भाई भी था, उसे भी छर्रे लगे। जैसे ही घटना का पता परिजनों को चला तो वे सीधा घटनास्थल पर पहुंचे, जहाँ दोनों भाई बेसुध हालत में पड़े मिले। परिजन जब साहिल को अस्पताल लेकर आ रहे थे तो साहिल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं मृतक साहिल के भाई का जिला नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– Railway: मानवता की दिखी मिशाल, ट्रेन में महिलाओं ने कराया प्रसव