कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Stubble Burning Case: शनिवार को पराली जलाने का नया मामला तो नहीं आया, लेकिन पुलिस प्रशासन ने जिले में दो और किसानों पर एफआईआर दर्ज की है। जबकि सदर थाना क्षेत्र में धौंस गांव से एक और किसान को गिरफ्तारी किया गया। पूरे जिले में अब 101 किसानों की कृषि विभाग की ओर से रेड एंट्री की गई है। वहीं, अभी तक पूरे जिले में 23 किसानों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें एक महिला किसान भी शामिल है। हालांकि पुलिस ने इन किसानों को गिरफ्तारी के तुरंत बाद ही जमानत पर छोड़ दिया था। बता दें कि जिले में अब पराली जलाने के 143 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से दो लाख 10 हजार रुपये का जुमार्ना भी किसानों पर लगाया गया है। शनिवार को वायु प्रदूषण का स्तर 216 से अधिक रहा है। Kaithal News
यह भी पढ़ें:–द बर्निंग कार: बाल-बाल बचे चाचा-भतीजी