हाइटेंशन तार की चपेट में आकर किसान की मौत

Sonipat News
सांकेतिक फोटो

झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। Jhajjar News: जिले के गांव भूरावास में एक युवा किसान की खेत में करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गांव भूरावास निवासी संदीप अपने धान के खेत में गया था। खेत में बिजली की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किसान संदीप की मौत हो गई। संदीप की पत्नी कविता ने पुलिस में दी गई शिकायत में कहा कि उनके खेत में हाईटेंशन की तार गिर गई थी, लेकिन बिजली विभाग ने तार को हटाने का कोई काम नहीं किया। कविता ने कहा कि उसके पति ने बिजली कर्मचारियों से कहा था कि उसने खेत से धान कटवाना है, इसलिए खेत में पड़े तार को हटाया जाए। लेकिन बिजली कर्मचारियों ने तार नहीं हटाया। कविता ने बताया कि गत दिवस उसका पति खेत में गया था और करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। Jhajjar News

यह भी पढ़ें:– Crime News: ढाणी बड़ी में रंजिश को लेकर 55 वर्षीय व्यक्ति को शराब में जहरीला पदार्थ पिलाकर मारपीट कर हत्या का आरोप, मामला दर्ज