बरनाला, बठिंडा व रामां की साध-संगत ने इस तरह मनाया दिवाली का त्यौहार

Barnala News
Barnala News: बरनाला, बठिंडा व रामां की साध-संगत ने इस तरह मनाया दिवाली का त्यौहार

बरनाला, बठिंडा व रामां की साध-संगत ने झुग्गी-झौंपड़ी में रहने वाले जरूरतमन्द परिवारों के साथ मनाया दिवाली का त्यौहार, बांटी मिठाईयां व दिया राशन

बरनाला (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। Barnala News: सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत निरंतर मानतवा भलाई के 167 कार्य कर रही है। इसी कड़ी के तहत बरनाला की साध-संगत ने दिवाली का त्यौहार झुग्गी-झौंपड़ियों में रहने वाले परिवारों के साथ मिलजुलकर मनाया। उन्होंने दर्जनों परिवारों को मिठाईयां व गिफ्ट बांटे। जानकारी के अनुसार स्थानीय मार्केट कमेटी के कार्यालय नजदीक दर्जनों झुग्गी-झौंपड़ियों में रहने वाले परिवारों के पास बरनाला के डेरा श्रद्धालु दिवाली का पवित्र त्यौहार मनाने पहुंचे तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे। Barnala News

डेरा श्रद्धालुओं ने हर परिवार को मिठाई का डिब्बा दिया व कईयों को गिफ्ट भी दिए। बरनाला शहर के जोन नम्बर-3 के प्रेमी सेवक सुरेन्द्र जिन्दल इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं के अनुसार ही वह आज यहां जरूरतमंदों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि हमने 35 के लगभग परिवारों को मिठाईयां बांटी। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी के पावन अनमोल वचन हैं कि खुशियोंं भरे यह त्यौहार उन जरूरतमंदों के साथ मनाएं, जो आर्थिक तौर पर कमजोर हों। इन्हीें वचनों पर अमल करते आज हम झुग्गी-झौंपड़ियों में रहते परिवारों के साथ खुशियां सांझी करने पहुंचे हैं। इस मौके उनके साथ 85 मैंबर राज रानी इन्सां, प्रेमी कृष्ण बांसल इन्सां, 15 मैंबर कुलदीप काला इन्सां व साध-संगत मौजूद थी। Barnala News

वहीं झुग्गी में रहती रजनी नामक महिला ने बताया कि हमारे पास इतने रुपये नहीं हैं कि हम त्यौहारों पर अपने बच्चों के लिए मिठाईयां खरीद सकें व उनको खिलौने दिला सकें। उन्होंने कहा कि हम सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व डेरा श्रद्धालुओं का तहेदिल से धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने आज त्यौहार के दिन भी हमारे व बच्चों के बारे में सोचा।

31 जरूरतमन्द परिवारों को दिया राशन, बच्चों को वितरित की मिठाईयां व पटाखे

  • जिन्दल परिवार ने जरूरतमन्दों की मदद कर मनाया दिवाली का त्यौहार

बठिंडा (सच कहूँ/सुखनाम)। Bathinda News: सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक बठिंडा के सेवादार कृष्ण जिन्दल इन्सां (जिन्दल डिपार्टमैंटल स्टोर, जिन्दल प्राईम माल, एमएसजी वाले) सरोज जिन्दल इन्सां, धीरज जिन्दल इन्सां व अन्य परिजनों ने डबवाली रोड पर स्थित श्री गौसेवा सदन (गौशाला) में 31 जरूरतमन्द परिवारों को राशन व बच्चों को मिठाईयां व पटाखे बांटकर दिवाली के त्यौहार की खुशी सांझी की।

Bathinda News

कृष्ण जिन्दल इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए परिजनों ने दिवाली के त्यौहार मौके अन्य फिजूल खर्ची करने की बजाय आज जरूरतमन्द परिवारों को राशन व बच्चों को मिठाईयां व पटाखे दिए हैं, जिससे उनको बहुत सुकून मिला है। इस मौके गौशाला के वाईस पै्रजीडैंट हेमंत शर्मा, कैशियर देव राज बांसल, रमेश हैपी चेयरमैन प्रचेज कमेटी, इन्द्रजीत इन्द्र चेयरमैन गौशाला गणेश नगर, गौशाला मैनेजर शशी कुमार ने कहा कि डेरा श्रद्धालु कृष्ण इन्सां के परिजनों ने दिवाली का त्यौहार जरूरतमन्द परिवारों को राशन व अन्य मानवता भलाई के कार्य कर मनाया है, जिन्दल परिवार द्वारा किए गए यह नेक कार्य बहुत ही प्रशंसनीय हैं।

रामां की साध-संगत ने वृद्ध आश्रम में मिठाई बांटकर मनाई दिवाली

पक्का कलां (सच कहूँ/पुशपिन्दर सिंह)। Pakka Kalan News: सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक रामा नसीबपुरा के गांव रामा की साध-संगत ने वृद्ध आश्रम में पहुंचकर बुजुर्गों को मिठाईयां बांटकर उनके साथ दिवाली मनाई। इस संबंधी जानकारी देते कुलदीप सिंह इन्सां ने बताया कि इस बार फिजूल खर्ची ने करते हुए पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए रामा मंडी में वृद्ध अनाथ आश्रम में मिठाई बांटकर ग्रीन दिवाली मनाई गई। आश्रम में रहते जिम्मेवार सदस्यों ने साध-संगत के साथ मिलकर मिठाई खाई व साध-संगत का तहेदिल से धन्यवाद किया। इस मौके प्रेमी सेवक किरनजीत सिंह विक्की, गगन इन्सां, मास्टर गुरसेवक सिंह, कंटीन समिति के जिम्मेवार दरबारा सिंह इन्सां, भोला सिंह व जशन इन्सां उपस्थित थे। Barnala News

यह भी पढ़ें:– Weather: मौसम विभाग का आया नया अपडेट, अब देश के इन राज्यों में सताएगी कड़ाके की ठंड