World Cheapest Gold Country: सोना एक ऐसी चीज हैं, जिसे ज्यादा से ज्यादा लोग खरीदना चाहते हैं और भारत की महिलाओं के पास तो भरभरकर गोल्ड रखा हैं, कहतें हैं इस देश की औरतों के पास इतना गोल्ड हैं, जिसे अगर वो बेचने पर आएं तो किसी भी देश की GDP ठीक हो सकती हैं, लेकिन अगर सोने की कीमत की बात करें तो भारत में सोने के रेट लोगों की कमर तोड़ रहे हैं। बता दें कि यहां 24 कैरेट यानि 10 ग्राम सोने का भाव आज 75-79 हजार के आसपास चल रहा हैं, लेकिन खैर यहां सोने का रेट कितना भी हो, भारतीय त्योहारों पर सोने की खरीदारी तो होती ही हैं, लेकिन अगर हम आपको वे देश बताएं जहां गोल्ड की कीमत भारत से भी ज्यादा सस्ती हो, तो तब आप क्या कहोंगे? शायद ये सुनकर आपको पछतावा होगा कि शायद हम वहां जा पाते और वहां से सस्ता गोल्ड खऱीद पाते। तो चलिए आपको दुनिया की वो कंट्रीज के बारे में बताते हैं, जहा गोल्ड की कीमत बहुत कम हैं, यकीनन घूमते-घूमते आप इनपर भी एक नजर जरूर डाल ही लेंगे। World Cheapest Gold Country
भूटान देशः- सबसे पहले भूटान देश के बारे में बात करते हैं, यहा हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं, घूमने के लिहाज से ये जगह लोगों के बीच भी काफी फेमस हो चुकी हैं, बता दें कि यहां ट्रेवलिंग का पूरा खर्च करीबन 80 हजार से एक लाख के आसपास पड़ता हैं, मठों से लेकर बादलों के बीच छिपे पहाड़ यकीनन आपका दिल जीत ही लेंगे। World Cheapest Gold Country
वहीं अगर बात करें यहां सोना खरीदने की तो जहां एक साल पहले यहां 10 ग्राम सोने की कीमत 43,473.84 रुपए थी, वहीं आज ये रेट 58,720 रुपए चल रहा हैं, हालांकि ये कीमत एक साल में बड़ी हैं, लेकिन भारत से तो काफी कम है, और अच्छी बात तो ये है कि यहां सोना टैक्स फ्री हैं।
दुबईः- दुबई की अगर बात की जाए, तो ये जगह हर क्षेत्र में परफेक्ट हैं, आप चाहे तो टूरिज्म में इसे देख लें या फिर इंफ्रास्ट्रक्चर और मॉडर्न एंड एडवांस टेक्नोलॉजी के रूप में, ये प्लेस कभी भी ड्रीम लिस्ट से ऑउट नहीं होती हैं। अगर आप यहां जाना चाहते हैं, तो यहां की कुछ टॉप जगहों को देखना बिल्कुल न भूलें, जिनमें बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत मानी जाती हैं।
बाकी यहां के ब्रांड्स भी दुनिया के हर शॉपिंग स्टोर्स को मात दे देते हैं, कपड़ों के अलावा, गोल्ड की शॉपिंग के लिए दिएरा नाम की एक जगह हैं, जहां गोल्ड साउक एरिया को गोल्ड की खरीदार के लिए फेमस माना जाता हैं, बता दें कि यहां सोने का भाव 317 AED प्रति ग्राम यानि 72,430 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा हैं।
थाईलैंडः- बहुत ही कम लोग जानते होंगे, कि थाईलैंड में भी गोल्ड काफी सही कीमत पर मिल जाता है, अगर आप यहां घूमने के लिए जा रहे हैं, तो इससे बढिया बात और क्या हो सकती हैं, यहां घूमने के बहाने आप यहां से कम दाम में सोना खरीदकर ला सकते हैं, थाईलैंड बजट फ्रेडली डस्टिनेशन में शुमार हैं, जहां करीबन 70 से 1 लाख के बीच में आराम से घुमा जा सकता हैं। यहां आपको कम मार्जिन में गोल्ड मिल जाएगा, साथ ही शॉप वाले अच्छी वैरायटी भी दिखा देंगे, थाईलैंड के चाइना टाउन मे यावोरात रोड सोना खरीदने के लिए बेस्ट जगहों में आती हैं।
हांगकांगः- हांगकांग में खरीदारों के लिए काफी कुछ हैं, यहां कपड़ों से लेकर अलग अलग वैरायटी वाली डेकोरेशन की चीजों तक, यहा वो सब कुछ हैं, जो आपको अपने देश में नही मिलने वाली हैं, और हा, यहां जैसा सस्ता सोना भी आपको अपने देश में नही मिलने वाला है। बता दें कि ये देश दुनिया के सबसे एक्टिव गोल्ड ट्रेंडिग मार्केट मे आता हैं। बता दे, यहां सोने का भाव 70,630 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा हैं।
विदेश से सोना लाने के नियमः-
विदेश से सोना लाने के नियम हर फॉरेनर के लिए अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन भारत लाने वाले गोल्ड के कुछ नियम हर किसी के लिए समान हैं
यात्रियों को लाने वाले सोने पर लगने वाली ड्यूटी कनवर्टिबल करेंसी में देनी पड़ती हैं।
गोल्ड पर लगने वाले शुल्क के लिए आपके पास भारतीय पासपोर्ट होना चाहिए।
अगर आप 6 महीने में कुल एक महीने के लिए छोटी विदेश यात्रा करके वापस लौटते हैं, तो सरकार आपसे 38.5 फीसदी तक का सीमा शुल्क लेगी।
यह भी पढ़ें:– Haryana Bijli Vibhag: हरियाणा के बिलजी उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, बिजली बिल में मिलेगी ये खास सुविधा….