Weather: मौसम विभाग का आया नया अपडेट, अब देश के इन राज्यों में सताएगी कड़ाके की ठंड

Weather
Weather: मौसम विभाग का आया नया अपडेट, अब देश के इन राज्यों में सताएगी कड़ाके की ठंड

Weather: मौसम डेस्क,संदीप सिंहमार। इस बार गर्मी के मौसम में गर्मी ने जितना सताया है, उससे ज्यादा अब सर्दी भी अपने असली रूप में आने वाली है। हालांकि अभी तक दीपावली के बाद तक भी दिन का मौसम गर्म बना हुआ है व रात का मौसम हल्का ठंडा है। लेकिन अब अगले एक सप्ताह के दौरान दिन में रात का मौसम ठंडा होने वाला है। भारत मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी करते हुए कहा है कि कड़ाके की ठंड-भारत के उत्तरी भागों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। गौर करने वाली बात ये भी है कि इस साल न केवल ठंड सामान्य से ज्यादा होगी बल्कि सर्दियों के मौसम की अवधि भी बढ़ेगी। वहीं विश्व मौसम संगठन के अनुसार साल के अंत तक 60 प्रतिशत संभावना है कि ला नीना स्थितियां और मजबूत हो जाएगी, जिससे देश के उत्तरी भागों में सामान्य से अधिक ठंडी पड़ सकती है। अक्टूबर 2024 से फरवरी 2025 तक इसके 60 फीसदी तक मजबूत होने की उम्मीद है।

Sukanya Samriddhi Yojana: बेटी की शादी और पढ़ाई की चिंता खत्म, सरकार दे रही हैं 70 लाख रुपए! आज ही करें इस स्कीम में आवेदन..

ला नीना के प्रभाव से भारत में मॉनसून के दौरान तेज और लंबी बारिश और उत्तरी भारत में सामान्य से अधिक ठंड पड़ती है। इस बार ऐसा ही होने वाला है। साल के अंत तक ला नीना का प्रभाव बढ़ जाएगा, जिससे उत्तर भारत के राज्यों में सामान्य से ज्यादा ठंड नजर आएगी। इस दौरान नवंबर मध्य से ही धुंध छाने लगेगी जो जनवरी तक चल सकती है। वहीं अभी तक वातावरण को प्रदूषण कण अधिक होने की वजह से देश की राजधानी दिल्ली में साथ लगते हरियाणा व उत्तरप्रदेश के इलाकों में देर रात्रि से लेकर सुबह तक कोहरे की चादर दिखाई दे रही है। परंतु वास्तव में यह प्रदूषण के कारण बने गैस चैंबर की वजह से हो रहा है। Weather

निकट भविष्य में हल्की बारिश भी आ गई थी,पूरा गैस चैंबर खत्म हो जाएगा। दरअसल दिल्ली व आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण हमेशा ही बना रहता है। पर बदलते मौसम में वातावरण में गर्म हवाओं के दबाव के नीचे ठंडी हवा की एक परत बन जाती है। जिसकी कारण पृथ्वी के नजदिन गैस चैंबर बन जाता है और हमें इस लगता है कि प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है,बल्कि प्रदूषण इन इलाकों में कभी भी कम होता ही नहीं। प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह वाहनों से निकलने वाला धुआं, उद्योगों से निकलने वाले धुआं व अपने आसपास फैला कचरा होता है। दूसरा इन दिनों में किसान भी अपनी फसलों के अवशेषों जला देते है,जिससे वायु की गुणवत्ता खराब हो जाती है। ऐसे मौसम में अस्थमा व खांसी-जुकाम के साथ-साथ बुखार में मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है। इसके लिए कोई ओर नहीं बल्कि खुश इंसान ही जिम्मेदार है।

चौंकाने वाला है मौसम का मिजाज | Weather

भारतीय मौसम विभाग ने हाल ही में यह बताया है कि उत्तर भारत में मौसम का मिजाज चौंकाने वाला है। यह क्षेत्र, जो हाल ही में तेज गर्मी और भारी बारिश का सामना कर रहा था, अब आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड का सामना करने के लिए तैयार हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले दिनों में उत्तर और उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में तापमान में 3 डिग्री तक की कमी देखी जा सकती है।यह स्थिति अचानक बदलते मौसम के एक उदाहरण के रूप में देखी जा सकती है, जहां मौसम के पैटर्न में तेजी से बदलाव हो रहे हैं। ऐसे समय में, भारतीय मौसम विभाग का यह अलर्ट महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह लोगों को ठंड से बेहतर तरीके से निपटने की तैयारी करने का समय देता है। ठंड के मौसम के दौरान विशेष सावधानी बरतना जरूरी होता है, खासकर वृद्ध और शिशु। लोगों को गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी जा रही है।यह भी ध्यान रखें कि मौसम की सही स्थिति और अलर्ट के लिए स्थानीय मौसम पूर्वानुमान पर भी गौर फरमाते रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here