Bribe: नगर निगम का डाटा एंट्री ऑपरेटर 10 हजार रूपये की रिश्वत लेता रंगे हाथों काबू

Ludhiana News
Ludhiana News: विजीलैंस ब्यूरो के थाना लुधियान रेंज की टीम की गिरफ्त में नगर निगम का कर्मचारी।

पंचायती चुनावों में नामांकन फाईलें जमा करवाने बदले रिश्वत लेने का आरोप

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Punjab Vigilance Bureau: विजीलैंस ब्यूरो ने नगर निगम लुधियाना के डाटा एंट्री आॅपरेटर गुरदीप सिंह उर्फ सन्नी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। विजीलैंस ब्यूरो के वक्ता के अनुसार उक्त आरोपी की यह गिरफ्तारी हाल ही में हुए पंचायती चुनावों में गांव शांति विहार, भामियां कलां से सरपंच पद के लिए खड़े उम्मीदवार व जीटीबी नगर लुधियाना के निवासी अमनदीप सिंह चंडोक द्वारा दर्ज करवाई गई एक शिकायत के बाद की गई है। Ludhiana News

सरकारी वक्ता के मुताबिक शिकायतकर्त्ता ने एक जायदाद सलाहकार व बिल्डर चंडोक ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुंचकर आरोप लगाया कि उक्त गुरदीप सिंह इस चुनाव के नामजद अधिकारी के तौर पर रिश्वत की मांग की थी व आरोपी ने रिटर्निंग अधिकारी के साथ काम करने का दावा किया था। गुरदीप सिंह ने कहा था कि शिकायतकर्त्ता के नामंकन में कुछ खामियां थी, जिसे 10 हजार रुपये की रिश्वत देने पर नजरअंदाज किया जा सकता है, लेकिन जोर डालने पर गुरदीप सिंह 5 हजार रुपये की रिश्वत लेने के लिए राजी हो गया। उसके बाद पंचायत मैंबरों के तौर चुनाव लड़ रही उसकी टीम की नामांकन फाईलें जमा करवाने बदले 10 हजार रुपये और देने की मांग की। Ludhiana News

शिकायतकर्त्ता ने आगे खुलासा किया कि गुरदीप सिंह ने उसकी चुनावी जीत यकीनी बनाने के लिए 50 हजार रुपये और रिश्वत मांगी थी। अब चुनावों के बाद भी उक्त आरोपी अपने मोबाईल फोन से शिकायतकर्त्ता को फोन कर रिश्वत के रूपये मांग रहा था, लेकिन शिकायतकर्त्ता ने कॉल रिकॉर्डिंग कर सबूत विजीलैंस ब्यूरो को मुहैया करवाए, जिस पर तेजी से कार्रवाई करते जाल बिछाने के लिए एक टीम का गठन किया गया। विजीलैंस ब्यूरो के वक्ता ने बताया कि ब्यूरो की एक टीम ने गुरदीप सिंह को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्त्ता से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए सफलतापूर्वक काबू कर लिया। उक्त आरोपी के खिलाफ विजीलैंस ब्यूरो के थाना लुधियाना रेंज में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की आगामी जांच जारी है। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– Raikot Fire News: रायकोट में गोदाम को लगी आग, करोड़ों का नुक्सान, जानी नुक्सान से बचाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here