रोक के बावजूद खूब बिके पटाखे
कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: जिलेभर में वीरवार और शुक्रवार दो दिन दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर लोगों ने अपने घरों को दीपों से सजाया। लोगों ने अपने सगे-संबधियों व मित्रों को मिठाई देकर दीपावली की बधाई दी। पर्व को लेकर लोगों में पिछले कई दिनों से काफी उत्साह था। दीपों के इस त्योहार पर युवाओं ने जमकर आतिशबाजी भी की। पूरा शहर रोशनी से नहाया हुआ था। Kaithal News
लोगों ने अपने घरों को दुल्हन की तरफ सजाया। देर रात तक युवाओं ने पर्व पर जमकर आतिशबाजी की। उधर, दिवाली पर्व पर बाजार में खूब रौनक देखने को मिली। सुबह से ही दुकानों पर मिठाइयों की जमकर खरीदारी की गई। बाजारों में पर्व को लेकर भारी भीड़ रही। ज्यादा भीड़ होने के कारण जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि पुलिस भी पर्व को लेकर सतर्क नजर आई। पर्व को लेकर मेन बाजार, तलाई बाजार, सर्राफा बाजार, रेलवे गेट बाजार, छात्रावास रोड बाजार में भारी भीड़ देखने को मिली।
नियमों की हुई अनदेखी | Kaithal News
जिला प्रशासन के आदेशों के तहत इस बार पटाखों की ब्रिकी पर प्रतिबंध लगाया गया था। इस दौरान केवल ग्रीन पटाखों की अनुमति दी गई थी। इसके बावजूद अधिकतर दुकानों पर पटाखों की खूब बिक्री हुई। इस पर नियमों की धज्जियां उड़ी। बाजार में मिठाइयों व पटाखों की दुकानों पर सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ उमड़ी रही।
त्यौहारों पर भीड़ के चलते लगे जाम
पर्व के चलते बाजारों में खरीदारों की आवाजाही अधिक होने के कारण जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान वाहन रेंग रेंग कर चलते नजर आए। छात्रावास रोड, नरवानिया बिल्डिंग, भगत सिंह चौक, नौता चौक, पुराना बस स्टैंड, कमेटी चौंक, सर्राफा बाजार, रेलवे गेट व कबूतर चौक पर भीड़ अधिक रही। लोगों को जाम से निकलने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। पुलिसकर्मी भी तैनात किए थे लेकिन भीड़ ज्यादा होने से जाम जैसे हालात रहे। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– Road Accident: बाइक सवार दंपत्ति को ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत