PM Kusum C-2 Scheme: बिजली की खेती कर करोड़पति बन सकते हैं जिले के अन्नदाता

Firozabad News
PM Kusum C-2 Scheme: बिजली की खेती कर करोड़पति बन सकते हैं जिले के अन्नदाता

4.50 करोड़ की आयेगी लागत, किसान को मिलेगा लोन तथा वित्तीय सहायता

  • जिले में 34 सब स्टेशनो पर यह प्रोजेक्ट लागू किया गया है

फिरोजाबाद (सच कहूँ/विकास पालीवाल)। PM Kusum C-2 Scheme: मौसम की विषम परिस्थिति और बाजार मे कृषि उत्पाद की विक्री मे असमानता के चलते किसान अपने खेतो मे खाद्यान्न उगाकर अपना भविष्य सुरक्षित नही मानते। वहीं अब केन्द्र सरकार ने किसानो को करोड़पति बनाने के लिए पीएम कुसुम-2 योजना शुरू की है। इसके अर्न्तगत किसान अपनी चार एकड़ कृषि जोत पर 4.50 करोड़ रुपये की लागत से एक मेगावाट क्षमता का सोलर प्लान्ट लगा कर विजली का उत्पादन कर सकते है। इसमें केंद्र सरकार द्वारा किसानों को 1.05 करोड़ की वित्तीय सहायता एवं राज्य सरकार द्वारा 50 लाख रुपये की सब्सिडी दी जायेगी। बाकी लागात पर बैंक द्वारा 70 फीसदी तक लोन दे दिया जायेगा। किसान को इस प्रोजक्ट पर लगभग 50 लाख रुपये लगाने है। इसमें बनी बिजली यूपीपीसीएल द्वारा खरीदी जायेगी जिससे किसान प्रति वर्ष औसतन 31.5 लाख रुपये कमा सकते हैं। प्रदेश सरकार ने फीरोजाबाद जनपद समेत प्रदेश के 36 जिलों मे यह योजना लागू की है। Firozabad News

प्रदेश सरकार द्वारा पीएम कुसुम सी- 2 योजना से अन्नदाता यानी किसान को करोड़पति बनाने की योजना चलाई जा रही है। बिजली विभाग द्वारा 25 वर्षों के लिए निर्धारित टैरिफ पर सौर ऊर्जा की खरीद के लिए पावर परचेज एग्रीमेंट यानि पीपीए किया जाएगा इसके साथ ही भूमि अधिग्रहण 33/11 केवी सब-स्टेशन के 5 किलोमीटर के दायरे में होना आवश्यक है। सब स्टेशन से कम दूरी होने पर किसानों को अधिक लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत किसान को भी लाभ मिलेंगे, जिसमे कृषि उपभोक्ता अथवा किसान को बिजली आपको सुनिश्चित होगी, वहीं भूमि को लीज पर देकर या स्वयं प्लांट स्थापित कर आमदनी में वृद्धि कर सकते हैं। Firozabad News

किसान अपनी भूमि पर स्वयं सोलर प्लांट स्थापित करना चाहता है तो उसके तहत एक मेगावाट स्किल प्रोजेक्ट के लिए करीब साढ़े चार करोड़ की लागत आएगी। इसमें लगभग एक करोड़ पांच लाख केंद्र सरकार द्वारा व्यक्ति को वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसके अलावा 50 लाख की सहायता राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में दी जाएगी । इसमें लगभग 70 फीसदी लोन भी मिल जाएगा। यूपीपीसीएल को उक्त किसान 2.99 रुपए की दर से बिजली बेच सकते हैं। इस तरह 25 वर्ष में करीब 7 करोड़ 87 लाख रुपए आमदनी प्लांट से हो जाएगी ।

जिले में इन सब स्टेशन पर लागू है ये योजना | Firozabad News

इस स्कीम में डबरई, कोटला, लालऊ, नगला चुरा, नगला रामकुंवर, नारखी, रायपुर, बनवारा, भदाना, एका, फरिहा, हाथवंत, इटोली, जसराना, खैरागढ़, मुस्तफाबाद, पाढ़म, प्रतापपुर, उदेसर, रूपसपुर, अब्बासपुर, अराव, बझेरा बुजुर्ग, नगला खंगर, धीरपुरा, जटपुरा, पचोखरा, रजावली, भीखनपुर आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:– Bike Thief Arrested: बाईक चोर गिरोह के 3 सदस्य काबू, 11 बाइक बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here