Fire: दिवाली की रात हिसार में लगी भयंकर आग, सेवादारों की सेवा लाई रंग

Hisar News
Hisar News: दिवाली की रात हिसार में लगी भयंकर आग, सेवादारों की सेवा लाई रंग

1 घंटे की कड़ी मस्कत के बाद आग भर पाया काबू | Hisar News

हिसार (सच कहूं/श्याम सुंदर सरदाना)। Shah Satnam Ji Green S Welfare Sangthan: हिसार में दिवाली की रात जमकर पटाखे जलाए गए इस दौरान मुल्तानी चौक के नजदीक सैनीयान मोहल्ले में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम श्री श्याम इलेक्ट्रॉनिक की चौथी मंजिल पर भीषण आग लग गई। जैसे ही यह सूचना डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों को लगी तुरंत ग्रीन वेल्फेयर संगठन के सेवादार वहां पहुंच गए घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की सूचना पाकर डेरा सच्चा सौदा सिरसा के वॉलिंटियर्स शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर संगठन हिसार के सेवादार भी आग बुझाने में जुट गए। Hisar News

बिल्डिंग के मालिक नरेश कुमार ने बताया कि यहां पर शोरूम संचालक द्वारा कबाड़ रखा गया था आसमान से पटाखे की चिंगारी गिरने से आग लगने की आशंका जताई जा रही है आग से बिल्डिंग के आखिरी फ्लोर पर दीवार में दरार भी आ गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी वह डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों को आग पर काबू पाने में 1 घंटे का समय लग गया दमकल विभाग की टीम ने बताया कि आग फोर्थ फ्लोर पर लगी थी जिस वजह से वहां पर पहुंचना काफी मुश्किल हो गया था। काफी मशक्कत के बाद हम लोगों ने आग पर काबू पाया किसी तरह की अनहोनी ना हो इस वजह से विभाग ने बिजली का कनेक्शन भी काट दिया गया था। Hisar News

नरेश कुमार ने बताया कि बिल्डिंग में इलेक्ट्रॉनिक सामान का शोरूम है और थर्ड फ्लोर पर काफी एलईडी और अन्य सामान रखा हुआ था शोरूम के मालिक व आसपास के लोगों ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों व पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह की इन्सां को धन्यवाद किया वह कहा कि धन्य है वह गुरु जो अपने शिष्यों को ऐसी शिक्षा देते हैं इस अवसर पर गौरव छाबड़ा, निखिल नारंग, पवन मिढा, अक्षय सरदाना, भूषण इंसान, राहुल कटारिया, आकाश इन्सां, सुमित भूटानी व ब्लॉक हिसार के अन्य सेवादार उपस्थित थे। Hisar News

यह भी पढ़ें:– Airlines: एतिहाद एयरवेज वियतनाम एयरलाइंस के बीच सहयोग का करार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here