Muhurat Trading 2024 Today: मुंबई (एजेंसी)। देश भर के कई राज्यों में आज 1 नवंबर 2024 को दिवाली का त्यौहार मनाया जा रहा है, जिसकी वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल एक्सचेंज (एनएसई) आज बंद रहेंगी। यही वजह है कि आज इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में ट्रेडिंग गतिविधियां बंद होंगी। Muhurat Trading 2024
जिन राज्यों में आज दिवाली का त्यौहार मनाया जा रहा है उनमें मुख्य रूप से त्रिपुरा, कर्नाटक, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, महाराष्ट्र, मेघालय, सिक्किम और मणिपुर जैसे राज्य शामिल हैं। इसी कारण से आज शेयर बाजार बंद रहेंगे। लेकिन आज यानि शुक्रवार 1 नवंबर को एक घंटे का मुहूर्त ट्रेडिंग 2024 सत्र चलेगा जोकि शाम 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक रहेगा। मुहूर्त ट्रेडिंग इसलिए की जाती है, चूंकि मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान नया निवेश करना शुभ माना जाता है।
Gold-Silver Price Today: आज फिर सोना हुआ महंगा-चांदी सस्ती! देखें अपने शहर में सोने-चांदी की कीमतें
मुहूर्त ट्रेडिंग 2024 पर ये स्टॉक खरीद सकते हैं:- | Muhurat Trading 2024
एसबीआई: रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने संवत 2081 के दौरान 1000 रुपये के लक्ष्य के लिए 822 रुपये पर एसबीआई के शेयर खरीदने का सुझाव दिया है।
रिपोर्ट में संवत 2081 में एसबीआई के शेयर की कीमत को बढ़ावा देने वाले बुनियादी सिद्धांतों पर, हेंसेक्स सिक्योरिटीज ने कहा कि कंपनी ने पिछली 8 तिमाहियों में लगातार बिक्री और लाभ में वृद्धि देखी है। वित्त वर्ष 25 में शुद्ध आय में 9.6% की वृद्धि होने की उम्मीद है।
केईआई इंडस्ट्रीज: Muhurat Trading 2024
केईआई इंडस्ट्रीज के शेयर आज वर्तमान में लगभग 4,000 रुपये प्रति शेयर पर है और ब्रोकरेज ने संभावना जताई है कि यह संवत 2081 के दौरान केईआई इंडस्ट्रीज के शेयर 5,500 रुपये से 5,700 रुपये तक पहुंच जाएगी। रिपोर्ट में ब्रोकरज द्वारा सुझाए गए आईटीसी, यथार्थ अस्पताल, इंडिया ग्लाइकोल्स, पेटीएम, स्किपर्स आदि शेयर भी खरीदने पर अच्छा बैनीफिट प्रदान कर सकते हैं। Muhurat Trading 2024
अस्वीकरण: समाचार में दिए गए विचार और सुझाव व्यक्ति विशेष के हैं या ब्रोकरज के हैं, सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीें करता है, ज्यादा जानकारी के लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं।
Bank Holiday: आज भारतीय बैंकों की छुट्टी है? इस महीने 12 दिन बंद रहेंगे बैंक!