Air Pollution: दिवाली के बाद बिगड़े भारतीय शहरों के हालात, सांस लेना हुआ दूभर!

Air Pollution

Delhi Air Pollution: नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत में दिवाली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दिन पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल रहा और जाहिर सी बात है कि दिवाली के इस शुभ अवसर पर पटाखे-आतिशबाजी भी खूब चलाई जाती हैं जिससे वायु प्रदूषण का बढ़ना लाजिमी है वहीं दूसरी ओर रोशनी के इस त्यौहार पर घी व तेल के दीए भी जलाए जाते हैं जोकि पॉजिटीविटी प्रदान करते हैं। Air Pollution

बावजूद इसके कई शहरों में वायु की गुणवत्ता और भी बिगड़ गई है, जिसको लेकर दिल्ली का नाम सबसे पहले आता है, जिसकी वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में गिरावट आती है, लेकिन इस बार स्थिति इसके उलट है। आज जब दिवाली के बाद 1 नवंबर को प्रदूषित शहरों की सूची पर नजर डाली गई तो स्थिति अलग ही निकली।

ये हैं भारत के सबसे प्रदूषित शहर

दिवाली के बाद जब वायु गुणवत्ता की जांच की गई तो भारत के सबसे प्रदूषित शहरों में हरियाणा का करनाल शहर सबसे प्रदूषित निकला, जिसका वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 471 दर्ज किया गया, जोकि ‘खतरनाक’ श्रेणी में आता है। इसके बाद दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद है, जिसका एक्यूआई सूचकांक 421 पाया गया, यह भी वायु गुणवत्ता सूचकांक के लिहाज से ‘खतरनाक’ की श्रेणी में रखा गया है। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहर जैसे रामपुर, संभल, पीलीभीत, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर भी खतरनाक शहरों की श्रेणी में है।

हालांकि प्रशासन द्वारा दिवाली के त्यौहार के दिन पटाखे-आतिशबाजी चलाने को प्रतिबंधित किया गया था लेकिन दिल्ली के आसमान में पटाखों पर प्रतिबंध नजरअंदाज दिखा। लाजपत नगर, कालकाजी, छतरपुर और रोहिणी जैसे इलाकों में पटाखों और आतिशबाजी के साथ दिवाली का खूब जश्न मनाया गया। लेकिन गनीमत रही कि अबकी बार दिल्ली सबसे प्रदूषित शहरों में न आकर 396 एक्यूआई सूचकांक के साथ 10वें स्थान पर है। Delhi-NCR AQI

विभिन्न शहरों का वायु गुणवत्ता एक्यूआई | Air Pollution

करनाल 471
मुरादाबाद, 421
रामपुर, 412
संभल, 411
पीलीभीत, 410
बदायूं, 410
बरेली, 410
शाहजहाँपुर 410
अंबाला 405
नई दिल्ली 396

प्रदूषित शहरों में ये शहर भी | Air Pollution

दिवाली के बाद प्रदूषित शहरों की सूची में ये शहर भी हंै:- जैसे चेन्नई और मुंबई जैसे महानगरों के साथ-साथ कई अन्य शहरों में भी वायु गुणवत्ता की ऐसी ही स्थिति देखी गई, जहाँ बड़े क्षेत्रों में धुंध और खराब वायु गुणवत्ता ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार प्रदूषण का स्तर काफी खराब पाया गया है, और यह ज्यादातर दिवाली के बाद ही मिला है, जिससे देशवासियों के स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। Air Pollution

Bank Holiday: आज भारतीय बैंकों की छुट्टी है? इस महीने 12 दिन बंद रहेंगे बैंक!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here