शिकायतकर्त्ता से पहली किश्त के तौर पर पहले ही ले चुका है 5 हजार रुपये: ब्यूरो
लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Ludhiana News: विजीलैंस ब्यूरो ने एक पुलिस चौकी के इंचार्ज सब-इंस्पैक्टर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू करने का दावा किया है। विजीलैंस के मुताबिक एसआई पहली किश्त के तौर पर 5 हजार रुपए पहले ही ले चुका है। इस संबंधी जानकारी देते विजीलैंस ब्यूरो के सरकारी वक्ता ने बताया कि उपरोक्त सब-इंस्पैक्टर मनदीप सिंह को विनीत कुमार, निवासी लुधियाना द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। Ludhiana News
पुलिस सब-इंस्पैक्टर (एसआई.) मनदीप सिंह, जिला फतेहगढ़ साहिब के थाना सरहन्द अधीन आती पुलिस चौंकी नबीपुर में बतौर इंचार्ज ड्यूटी निभा रहा था। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्त्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुंचकर आरोप लगाया कि उक्त सब इंस्पैक्टर उसकी दो प्राईवेट एम्बूलैंसों को छोड़ने के बदले 25 हजार रुपये की मांग कर रहा था, जो एक ट्रक से सड़क हादसे का शिकार हो गई, लेकिन सौदा 20 हजार रुपये में तय हो गया। इस सड़क हादसे संबंधी थाना सदर में मामला दर्ज है। Ludhiana News
शिकायतकर्त्ता ने आरोप लगाया कि उक्त आरोपी रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 5 हजार रुपये पहले ही ले चुका है। वक्ता ने बताया कि शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की एक विजीलैंस टीम ने जाल बिछाया, जिस दौरान इस उक्त पुलिस कर्मचारी को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्त्ता से दूसरी किश्त के तौर पर 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया। इस संबंधी गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ विजीलैंस ब्यूरो के थाना ईओडब्ल्यू लुधियाना रेंज में मामल दर्ज किया गया है व इस मामले की आगामी जांच जारी है। Ludhiana News
यह भी पढ़ें:– कैराना में मदरसों की जांच-पड़ताल को पहुंची एटीएस देवबंद