Sirsa News: सरसा में रेडियंट कैश मैनेजमेंट कंपनी के कर्मचारी से मारपीट कर 3.39 लाख लूटे

Alwar News
Looting : सरसा में रेडियंट कैश मैनेजमेंट कंपनी के कर्मचारी से मारपीट कर 3.39 लाख लूटे

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। Sirsa News: थाना शहर सरसा पुलिस ने रेडियंट कैश मैनेजमेंट कंपनी के कर्मचारी से मारपीट करने तथा तीन लाख 39 हजार 948 रुपये लूटने के मामले में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया है। त्यौहारी सीजन में कड़े पुलिस सुरक्षा प्रबंधों की पोल खोलते हुए बाइक सवार तीन युवकों ने रेडियंट कैश मैनेजमेंट कंपनी के कर्मचारी से तीन लाख 39 हजार 948 रुपये लूट लिए और फरार हो गए। शिकायत पर थाना शहर सरसा में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। Sirsa News

पुरानी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी निवासी जयवीर यादव ने अपनी शिकायत में बताया कि वह रेडियंट कैश मैनेजमेंट कंपनी में सीई के पद पर कार्यरत है। उसने बताया कि उसकी कंपनी का बाटा, मीशो और अमेजन से कैश इकट्ठा करने का अनुबंध है। कंपनी द्वारा पैसा एकत्रित करके पीएनबी की रोड़ी बाजार शाखा में पैसा जमा करवाया जाता है। उसने बताया कि 29 अक्टूबर को उसने रोड़ी बाजार स्थित बाटा कंपनी के शोरूम से10700 रुपये, मीशो कंपनी के पहले स्टोर से 87,957 रुपये और दूसरे स्टोर से 27,564 रुपये तथा एमेजान कंपनी के दो स्टोर से क्रमश: 19,470 और एक लाख 94 हजार 257 रुपये एकत्रित किए। Sirsa News

उसने बताया कि उक्त नगद राशि को उसने अपने पीठू बैग में डालकर अपने बाइक पर दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह जगदंबा पेपर मिल बेगू रोड से चला। जब वह करीब 400 मीटर दूर पहुंचा, तभी रंगड़ी रोड पर तीन युवकों ने उसे रोक लिया। उनके हाथों में लकड़ी की फट्टी व एक के हाथ में हॉकी थी। इन युवकों ने उसके साथ मारपीट की और डरा धमकाकर उसका नकदी से भरा बैग लूटकर शहर की ओर फरार हो गए। थाना शहर सिरसा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– Lawrence Bishnoi: लॉरेंस इंटरव्यू मामले की नए सिरे से होगी जांच हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को लगाई फटकार