Care of changing weather: बदलते मौसम में ऐसे करें बच्चों की देखभाल, डॉक्टरों ने दी ये सलाह

Hanumangarh News
Care of changing weather: बदलते मौसम में ऐसे करें बच्चों की देखभाल, डॉक्टरों ने दी ये सलाह

बदलते मौसम में खांसी-जुकाम की चपेट में आ रहे बच्चे, बरतें एहतियात

Care of children in changing weather: हनुमानगढ़। बदलते मौसम में बच्चों में खांसी-जुकाम की समस्या सामने आ रही है। दिन में गर्मी व रात में ठंड रहने से बच्चे मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इस कारण सरकारी व निजी अस्पतालों में खांसी-जुकाम की शिकायत वाले बच्चों को लेकर पहुंचने वाले परिजनों की संख्या एकाएक बढ़ गई है। बड़ों के साथ बच्चों को भी डेंगू हो रहा है। राजकीय जिला चिकित्सालय के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमेश खीचड़ ने बताया कि अभी सर्दी का मौसम शुरू हुआ है। इस कारण बच्चे गर्म कपड़े नहीं पहन रहे। दिन में गर्मी व रात में ठंड रहती है। Hanumangarh News

डेंगू का भी प्रकोप देखने को मिल रहा

इस वजह से बच्चों को सर्दी, खांसी, जुकाम की शिकायत हो रही है। आधे बच्चों को भर्ती भी करना पड़ रहा है। सर्दी के मौसम व ठंड से बच्चों में खांसी-जुकाम की समस्या पैदा हो रही है। डेंगू का भी प्रकोप देखने को मिल रहा है। बच्चे को खांसी-जुकाम के साथ डेंगू होने पर दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए बच्चों का मच्छरों से बचाव करें। बच्चों को भी डेंगू हो रहा है लेकिन अभी तक कोई सीरियस मरीज नहीं मिला। यह परिजनों एवं चिकित्सकों के लिए अच्छी बात है लेकिन फिर भी एहतियात जरूरी है।

घरों में कूलर का पानी समय-समय पर बदलते रहें। घर के आसपास कहीं भी पानी एकत्रित न होने दें। इस बदलते मौसम में बच्चों को ठंडा पानी न पीने दें। अन्य ठंडी खाद्य सामग्री से भी परहेज रखें। मच्छरों से बचाव ही डेंगू से बचाव है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बुखार होने पर मलेरिया और डेंगू होने की संभावना रहती है। नॉर्मल हल्का बुखार आता है वहीं डेंगू में तेज बुखार आता है और शरीर टूटता है। शरीर पर चकते के निशान भी पड़ जाते हैं। इस तरह के लक्षण सामने आने पर नजदीकी चिकित्सक की सलाह लें। इस हालत में तरल पदार्थ का अधिक सेवन करें। Hanumangarh News

Silver Price: चांदी तोड़ेगी सभी रिकॉर्ड, सोना होगा सस्ता? इतने बढ़ेंगे रेट!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here