Inauguration: बाल काव्य कृति ‘मीत बणावां पोथी नै’ का लोकार्पण

Hanumangarh News
बाल काव्य कृति 'मीत बणावां पोथी नै' का लोकार्पण

शिक्षक एवं साहित्यकार वीरेन्द्र ‘पोला ‘वीर’ की राजस्थानी भाषा की प्रथम कृति

Inauguration: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। शिक्षक एवं हिन्दी-राजस्थानी के साहित्यकार वीरेन्द्र छापोला ह्यवीरह्ण की राजस्थानी भाषा की प्रथम बाल काव्य कृति ‘मीत बणावां पोथी नै’ का लोकार्पण समारोह बुधवार को जंक्शन स्थित एक होटल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ बाल साहित्यकार दीनदयाल शर्मा ने की। मुख्य अतिथि निजी शिक्षण संस्था के प्रांतीय उपाध्यक्ष तरुण विजय रहे। Hanumangarh News

भगवती पुरोहित कागद, अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह, आकाशवाणी के पूर्व वरिष्ठ उद्घोषक एवं शायर राजेश चड्ढ़ा, शायर पवन शर्मा तथा सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेन्द्र सामरिया विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षीय उद्बोधन में दीनदयाल शर्मा ने कहा कि आज के बच्चे बाल साहित्य को पढऩे की बजाए टीवी, लैपटॉप, टेबलेट और मोबाइल फोन में घुसे हुए हैं। पश्चिमी संस्कृति के दमघोटू वातावरण में केवल बाल साहित्य ही ऐसा साधन है, जो बाल पीढ़ी को प्रभावित कर सकता है। ऐसे वातावरण में एक साहित्यकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह उत्कृष्ट बाल साहित्य का सृजन करे।

राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण साबित होगी पुस्तक

शर्मा ने कहा कि यह कृति ‘मीत बणावां पोथी नै’ लेखक वीरेन्द्र छापोला को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण पुस्तक साबित होगी। विशिष्ट अतिथि राजेश चड्ढ़ा ने कहा कि आज पुस्तक का महत्व और बढ़ जाता है। इसके लिए स्कूलों और कॉलेजों में बच्चों की कार्यशालाएं आयोजित की जानी चाहिएं ताकि नई पीढ़ी को साहित्य सृजन करने की परम्परा से जोड़ा जा सके और उत्कृष्ट साहित्य की दिशा में काम महत्वपूर्ण काम हो सके। मुख्य अतिथि तरुण विजय ने कहा कि हनुमानगढ़ में जितनी भी शिक्षण संस्थाएं हैं, वहां साहित्य संबंधी किसी भी प्रकार की कार्यशाला के लिए हम सदैव तैयार हैं। Hanumangarh News

उन्होंने अपनी शिक्षण संस्था बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में एक साहित्यिक वर्कशॉप आयोजित करवाने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र सामरिया ने बताया कि पीआरओ कार्यालय में बहुत बड़ा सभागार है और कार्यक्रम के लिए सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। यदि कोई साहित्यकार साहित्य संबंधी आयोजन करते हैं तो उनका स्वागत है। डॉ. संतोष राजपुरोहित ने इस पुस्तक को बालमन की पहुंच में बताया।

काफी हद तक नशे पर नियंत्रण कर सकते हैं

वन्य जीव संरक्षक एवं शायर पवन शर्मा ने पुस्तक की कविताओं को सरल, सहज, रोचक, मनोरंजक और ज्ञानवद्र्धक बताया। अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह ने कहा कि ऐसे साहित्यिक समारोह के लिए किसी खिलाड़ी को आमंत्रित करना सबके लिए बड़े गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशे की प्रवृत्ति बहुत अधिक है, यदि युवा पीढ़ी को खेलों और साहित्य से जोड़ेंगे तो काफी हद तक नशे पर नियंत्रण कर सकते हैं।

इस मौके पर कृति के कवि वीरेन्द्र छापोला ने अपनी पुस्तक से दो बाल कविताओं का भी वाचन किया। बाल काव्य कृति के लोकार्पण के साथ ही काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इसमें राजेश चड्ढ़ा, प्रेम भटनेरी, दीनदयाल शर्मा, नरेश मेहन, हरीश हैरी, मोहनलाल वर्मा, पवन शर्मा, चैनसिंह शेखावत, राजवीर सिंह राठौड़, आशीष गौतम, सुरेन्द्र सत्यम, उदयपाल वर्मा और जयासूर्या ने अपनी प्रतिनिधि कविताओं का वाचन किया।

लोकार्पण कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी पन्नालाल कुमावत, गोपाल झा, डॉ. ऋतुबाला, पूर्व हॉकी खिलाड़ी संतोष छापोला, राही फाउंडेशन के अध्यक्ष योगेश कुमावत, गीतकार मनोज देपावत, श्रवण यादव, पूनम कुमावत, जितेन्द्र छापोला, कलसी छापोला, लखवीर सिंह, विक्रम चौधरी, सुनील सुथार, गुरप्रीत मान, दिविजा, घनिष्ठा, याह्वी, पार्थ, ओजस आदि बच्चे भी मौजूद रहे। Hanumangarh News

Gold-Silver Price Today: दिवाली पर सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो जानें सोने-चांदी की ताजा कीमत…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here