धूरी से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां देरी से पहुंचने से लोगों ने जताया रोष
शेरपुर/संगरूर (सच कहूँ/रवि गुरमा)। Sherpur News: कस्बा शेरपुर-झलूर रोड पर स्थित फर्नीचर बनाने वाली फैक्ट्री में बीती रात आग लगने से लाखों का नुक्सान हो गया। जानकारी के अनुसार एशियन स्टील इंडस्ट्रीज में बीती रात करीब 12 से 1 बजे के करीब भयानक आग लग गई, जिस कारण फैक्ट्री में पड़ा सामान जिसमें गद्दे, सोफे, मेज, कुर्सियां, पेटियां, ट्रंक-अलमारियां, लकड़ी के प्लाई बोर्ड, सोफे के कपड़े व अन्य कई तरह का सामान, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है, जलकर राख हो गया। Sangrur News
फैक्ट्री मालिक मनीश कुमार गंडेवाल ने बताया कि वह रात के समय करीब 11 बजे फैक्ट्री से अपने घर काम निपटाकर गए थे व उनको साढ़े 12 बजे से 1 बजे के करीब फैक्ट्री में आग लगने संबंधी पता चला, जिसके बाद वह तुरंत फैक्ट्री पहुंचे। भयानक आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई, उससे पहले पास के गांव के लोगों व युवक सेवा क्लब खेड़ी कलां सहित अन्यों द्वारा आग बुझाने की कोशिश की गई व कुछ समय बाद बरनाला से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां व नशा रोकू कमेटी सदस्यों ने लगातार 5-6 घंटे की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया परंतु तब तक फैक्ट्री में पड़ा लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था।
फैक्ट्री मालिक ने बताया कि इसमें लगभग 50 से 70 लाख से अधिक का नुक्सान होने का अनुमान है, क्योंकि अभी तक पूरे सामान की गिनती नहीं पाई है। उल्लेखनीय है कि फैक्ट्री की दीवार के साथ एक पैट्रोल पम्प होने के कारण बड़ा हादसा होने से बचाव हो गया। वहीं धूरी से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां काफी देरी से पहुंचने पर लोगों में भारी रोष दिखाई दिया क्योंकि धूरी से सिर्फ आधे घंटे में ही गाड़ियां शेरपुर पहुंच सकती थीं।
नशा रोको कमेटी के सदस्यों की लोगों ने की प्रशंसा | Sangrur News
जैसे ही नशा रोको कमेटी के सदस्यों को आग लगने के बारे में पता चला तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे व जान की परवाह किए बिना आग बुझाने में जुट गए, जिसकी क्षेत्र के लोगों ने भारी प्रशंसा की, क्योंकि यह युवा किसी भी असुखद घटना से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
फायर ब्रिगेड गाड़ी की उठी मांग
बीती रात आग लगने की घटना के बाद कस्बे में लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड की गाड़ी लाने की मांग उठाई गई। लोगों को सरकार को कोसते कहा कि कस्बे में पिछले कुछ महीनों दौरान कई आग की घटनाएं घट चुकी हैैं, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं सरक रही। उन्होंने बताया कि कस्बे में फायर ब्रिगेड की गाड़ी न होने से लोगों का भारी नुक्सान हो जाता है, क्योंकि बरनाला या धूरी से फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने में देरी हो जाती है। वहीं समाज सेवी मास्टर हरबंस सिंह शेरपुर, हरप्रीत सिंह हैपी तूर, पूर्व सरपंच जसमेल सिंह ने मांग की कि कस्बे में जल्दी ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी सरकार द्वारा नियुक्त की जाए। Sangrur News
यह भी पढ़ें:– Road Accident: पुलिया से टकराई बस , 11 लोगों की मौत, 33 घायल