Kerala Temple Blast: मंदिर में आतिशबाजी भंडार में विस्फोट, 154 लोग घायल

Kerala News
Kerala Temple Blast: मंदिर में आतिशबाजी भंडार में विस्फोट, 154 लोग घायल

केरल के कासरगोड में हुआ हादसा

  • 8 लोग 80 फीसदी तक झुलसे

कासरगोड (वार्ता)। केरल के कासरगोड में नीलेश्वर के अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर में मंगलवार तड़के वार्षिक थेय्यम उत्सव के दौरान आतिशबाजी भंडारण क्षेत्र में हुए भीषण विस्फोट में लगभग 154 लोग झुलस गए। कासरगोड के कलेक्टर इंबासेकर के. ने बताया कि त्योहार के लिए रखे गए पटाखों में विस्फोट हो गया और कई लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि 154 लोगों में से 97 को अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिनमें से आठ लोग 80 प्रतिशत से अधिक झुलस गए हैं। Kerala News

घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि 16 लोगों को कान्हानगढ़ जिला अस्पताल में, 10 लोगों को मावुंगल संजीवनी अस्पताल में, 10 लोगों को कन्नूर के परियाराम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में, 17 लोगों को कान्हानगढ़ ऐशल अस्पताल में, तीन लोगों को कान्हानगढ़ अरिमला अस्पताल में, 18 लोगों को मिम्स अस्पताल कन्नूर में, 18 लोगों को मैंगलोर एजे मेडिकल कॉलेज में और शेष लोगों को कासरगोड जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है। Kerala News

यह भी पढ़ें:– सुकमा में 19 नक्सली गिरफ्तार, 6 इनामी नक्सलियों का आत्मसमर्पण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here