Ayushman Bharat Yojana: दिल्ली और बंगाल योजना से बाहर
नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) ने आज यानि मंगलवार को सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत योजना का विस्तार 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों के लिए शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को अस्पतालों में मुफ़्त इलाज मिलेगा, इसके लिए उन्हें ‘आयुष्मान वय वंदना’ कार्ड दिया जाएगा। Ayushman Bharat Yojana
एक मीडिया रिपोर्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक बुजुर्गों के पास ‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ होना जरूरी है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली और बंगाल के बुजुर्ग आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे, क्योंकि उनकी सरकारें ‘राजनीतिक कारणों’ की वजह से इसे लागू नहीं कर रही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एम्स), नई दिल्ली में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी लगभग 12,850 करोड़ रुपये लागत वाली कई परियोजनाओं का शुभारंभ, उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए दिल्ली में थे।
वरिष्ठ नागरिकों को नहीं करनी पड़ेगी आय की परवाह
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार की प्रमुख योजना आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के एक प्रमुख अतिरिक्त के रूप में, 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य कवरेज के विस्तार की शुरूआत की। इतना ही नहीं इससे सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आय की परवाह किए बिना स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने में मदद मिलेगी। इस राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना का उद्देश्य अस्पताल में भर्ती होने के खर्च के लिए 5 लाख रुपये तक का व्यापक कवरेज प्रदान करना है। लेकिन अफसोस की बात है कि राजनीतिक हितों ने दिल्ली और बंगाल में इसके कार्यान्वयन में बाधा डाली है।
मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल में रहने वाले 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों से माफी मांगता हूं। दुर्भाग्यवश, राज्य सरकारों के आयुष्मान भारत योजना में भाग नहीं लेने के फैसले से मैं सहायता प्रदान करने में असमर्थ हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से लगभग 4 करोड़ लोगों को लाभ हुआ है। हमारी सरकार ने गरीबों के लिए 5 लाख रुपये तक के चिकित्सा खर्च को वहन करने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने लाभार्थियों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड भी प्रेषित किए। Ayushman Bharat Yojana
Rajasthan Diwali Bonus: रोडवेज कर्मियों को दीपावली पर बोनस का तोहफा, महंगाई भत्ता भी बढ़ाया