सुकमा में 19 नक्सली गिरफ्तार, 6 इनामी नक्सलियों का आत्मसमर्पण

Sukma News
Sukma News: सुकमा में 19 नक्सली गिरफ्तार, 6 इनामी नक्सलियों का आत्मसमर्पण

सुकमा (एजेंसी)। Sukma News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मंगलवार को नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों के जवानों ने अपने अभियान के दौरान 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है जिनमें से तीन पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित था। सुकमा के भेज्जी एवं जगरगुंडा थाना क्षेत्र से 19 नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए तीन नक्सलियों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित था। पुलिस अधीक्षक किरण चौहान ने बताया कि थाना जगरगुंडा क्षेत्र विस्फोटक सामग्रियों के साथ 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया तथा शेष नक्सली भेज्जी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। इनपर हत्या, और अनेक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। Sukma News

गिरफ्तार नक्सली पिछले आठ सालो से नक्सली संगठन में जुड़े थे जिनसे अभी पूछताछ की जा रही है। श्री चौहान ने कहा कि जवान लगातार जंगलों में घूम रहे हैं और लगातार सफलता भी मिल रही है। कंगालतोंग इलाके में रुक-रुक कर मुठभेड़ हो रही है। इसके अलावा इसी दिन एक नक्सली दंपति समेत छह नक्सलियों ने आत्मसर्मपण किया था जिनपर 24 लाख रुपये का इनाम घोषित था। बताया जा रहा है कि आत्म समर्पित नक्सली दंपतियों पर 10 लाख का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पित नक्सलियों में दो नक्सलियों पर पांच-पांच लाख का इनाम था। वहीं, दो पुरुष नक्सलियों पर दो-दो लाख का इनाम घोषित था। गौरतलब है कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष हथियार छोड़ समर्पण किया। Sukma News

यह भी पढ़ें:– मोक्ष वृद्ध आश्रम की महिलाओं के साथ बांटी खुशियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here