अपनेपन का दिलाया एहसास | Hisar News
- त्योहार पर खुशियां बांटना ही वास्तव में है त्योहार मनाना: यूथ वीरांगनाएं
हिसार (सच कहूँ/श्याम सुन्दर सरदाना)। यूथ वीरांगनाएं (Youth Veerangnayen) संस्था हिसार की वीरांगनाओं ने मोक्ष महिला वृद्ध आश्रम की महिलाओं के साथ दिवाली का त्यौहार मनाया। वीरांगनाओं ने आश्रम की महिलाओं के साथ बैठकर बातचीत की उन्हें अपनेपन का एहसास कराया। उनके साथ ही रंगोली बनाई और दिप जलाए। सभी को, निकैप्श, बिस्कुट, फल व मिठाईयां बांटीं गई। सभी ने मिलकर गाना भी गाया व खूब एंजॉय किया। यूथ वीरांगना वीना ढींगरा ने कहा कि त्यौहार पर खुशियां बांटना ही वास्तव में त्यौहार को सही तरीके से मनाना है और आज इनके साथ त्यौहार की खुशियां बांटकर हमें काफी खुशी का अनुभव हो रहा है। इस अवसर पर यूथ वीरांगनाएं जानवी, शीनू, वीना, सिमरन, साया, रेनू, स्वीटी, नीति, अनु, वर्षा, अल्पना, रेखा, संजना, गुनगुन, भावना व अन्य मौजूद रहीं। Hisar News
यह भी पढ़ें:– UP News: दिवाली से पहले उत्तर प्रदेश के इन छात्रों को योगी सरकार का तोहफा, जल्द देखें…