कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। चीका में एक आढ़ती की दुकान से मुनीम द्वारा दुकान में रखे चेको से रुपए निकालकर फरार होने का मामला सामने आया है। पीड़ित आढ़ती ने बताया कि मुनीम उसके 10.80 लाख रुपए लेकर कही गुम हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। Kaithal News
सुरजभान निवासी वार्ड न0 5 शक्ति नगर चीका ने पुलिस को दी शिकयत में बताया कि उसकी पुरानी अनाज मण्डी चीका मे हरियाणा ट्रेडिग के नाम से आढत की दुकान है। इस दुकान पर उसने हिसाब किताब करने के लिए रणजीत वासी खरौदी को मुनीम रखा हुआ था। दुकान पर 3 अलग अलग चैक रखे हुये थे जिनमें एक चैक 5 लाख रुपये जोकि नरेन्द्र वासी बदसुई का था, दुसरा चैक 2 लाख रुपये जोकि उदयभान वासी भुन्ना का था और तीसरा चैक 3 लाख अस्सी हजार रुपये जोकि मन्जीत वासी खराल का था। इस तीनो चैको पर सभी जमीदारों के हस्ताक्षार थे। Kaithal News
24 अक्टूबर को दोपहर बाद करीब 3 से 4 बजे वह किसी काम से बाहर चला गया। उसके पीछे से मुनीम रणजीत ने तीनों चेक बैंक में ले जाकर कुल 10 लाख अस्सी हजार रुपये निकलवा लिए और रुपए लेकर फरार हो गया। जब वह बाहर से दुकान पर आया तो ना तो मुनीम मिला और ना ही तीनो चैक दुकान पर मिले। Kaithal News
चीका थाना जांच अधिकारी एसआई विरेन्द्र सिंह ने बताया कि आढ़ती ने अपने ही मुनीम के खिलाफ 10 लाख 80 हजार रुपए लेकर फरार होने की।शिकायत दर करवाई है। मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें:– PM FreeSauchalay Yojana 2024: प्रधानमंत्री फ्री शौचालय योजना, जानें कैसे करें आवेदन और जरूरी डॉक्यूमेंट…