Jammu and Kashmir: सेना के काफिले पर हमले के बाद एक्शन में आए सुरक्षा बलों ने 3 आतंकवादी किए ढेर

Jammu and Kashmir 
Jammu and Kashmir: सेना के काफिले पर हमले के बाद एक्शन में आए सुरक्षा बलों ने 3 आतंकवादी किए ढेर

Jammu Kashmir Terrorists Attack: जम्मू-कश्मीर (एजेंसी)। सोमवार को एलओसी के पास आतंकवादियों द्वारा सेना के काफिले पर हमले के बाद मंगलवार की सुबह सुरक्षा बलों ने एक्शन लेते हुए जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर के एक गांव के पास जंगल में 27 घंटे तक चली मुठभेड़ में छिपे दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया, जिससे नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर मारे गए आतंकवादियों की संख्या 3 हो गई। यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से दी गई है। Jammu and Kashmir

बीएमपी-II पैदल सेना के लड़ाकू वाहनों का इस्तेमाल भी | Jammu and Kashmir

रिपोर्ट में बताया गया है कि सोमवार की सुबह एलओसी के पास सेना के काफिले में शामिल एक एम्बुलेंस पर आतंकियों द्वारा गोलीबारी कर दी गई थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने कार्रवाई करते हुए तीन आतंकवादियों में से एक को शाम तक ढेर कर दिया, जिसमें विशेष बलों और एनएसजी कमांडो की कार्रवाई और बीएमपी-II पैदल सेना के लड़ाकू वाहनों का इस्तेमाल भी हुआ।

रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि सेना और पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा बट्टल-खौर क्षेत्र के जोगवान गांव में असन मंदिर के पास अंतिम हमले के दो घंटे के अंतराल में मंगलवार को अन्य दो आतंकवादी भी ढेर कर दिए गए। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ समाप्त हो गई है, लेकिन मारे गए आतंकवादियों के शवों को बरामद करने के लिए अभियान जारी है। Jammu and Kashmir

Job Fair 2024: 51000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौपेंगे मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here