नगर परिषद के सफाई कर्मचारी उच्च अधिकारियों, वीआईपी या नेताओं की कोठियों पर सफाई करते नजर आए तो होगा सख्त एक्शन: सांसद नवीन जिंदल

Kaithal News
Kaithal News: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक दौरान सांसद नवीन जिंदल जिला प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत करते हुए।

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में सांसद नवीन जिंदल ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की क्लास अधिकारी विकास कार्यों में लाएं और तेजी, लंबित पड़े कार्यों को जल्द करवाएं पूरा:- सांसद नवीन जिंदल

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। सांसद नवीन जिंदल (Naveen Jindal) सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक ले रहे थे। इस दौरान सांसद नवीन जिंदल ने अधिकारियों की जमकर क्लास ली। बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े एजैंडों पर विस्तार से चर्चा की गई। Kaithal News

मीटिंग के दौरान स्वच्छता मिशन एजैंडे पर बात करते हुए सांसद ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी सफाई कर्मचारी किसी अधिकारी, वीआईपी और नेताओं की कोठियों पर डयूटी नहीं देंगे, बल्कि वे अपनी निर्धारित डयूटी करेंगे, ताकि आमजन को उसका फायदा मिले। Kaithal News

नपा के 53 सफाई कर्मचारी उच्च अधिकारियों की। कोठियों की करते है सफाई

हुआ यू कि सांसद जिंदल शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से बातचीत के कर रहे थे, तभी उनके संज्ञान में मामला आया कि नगर परिषद के 53 कर्मचारियों को अधिकारियों की कोठियों पर सफाई करने के लिए लगाए हुए हैं। इसलिए शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं है, जिसको लेकर सांसद नवीन जिंदल ने रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट में पाया गया कि नगर परिषद के पास 270 के करीब सफाई कर्मचारी है, जिनमें से 53 कर्मियों को जिले के जज व उच्च अधिकारियों की कोठियां सफाई करने के लिए लगाया हुआ है, जो परमानेंट वहीं सफाई करते हैं।

डीसी को कहा आप भी नपा का सफाई कर्मचारी अपनी कोठी से तुरंत हटवाए

जज और अधिकारियों को दिए गए स्टाफ वाली बात सुनकर सांसद नवीन जिंदल ने तुरंत बोला कि जब सरकार ने उनको अपना स्टाफ दिया हुआ है, तो फिर वह नगर परिषद का स्टाफ क्यों लिए हुए हैं। उन्होंने उनकी बगल में बैठे डीसी को भी बोला कि आप भी नगर परिषद के कर्मचारी को अपनी कोठी पर नहीं रखेंगे, वह बोले कि जब एक सांसद सफाई कर्मचारियों को अपनी कोठी पर सफाई करने के लिए नहीं बुला रहा तो फिर ये जज और अधिकारी के घर भी नहीं जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि मेरे कहने के बाद भी आपने कर्मचारियों को नहीं हटाया तो फिर आगे कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार करने वाले बाज आ जाए | Kaithal News

सांसद ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी दफ्तर में भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए। जनता के काम लेट करने वाले और रिश्वत का लालच करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके अलावा आवारा कुत्तों की नसबंदी और बंदरों को पकड़ने की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। इसी प्रकार उन्होंने नगर परिषद व नगर पालिकाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों पर कोई भी बेसहारा पशु दिखाई न दें, उन्हें गौशालाओं आदि स्थानों पर भेजने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि शहर के अंदर जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थानों पर ही पोस्टर व पैम्फलेट लगाए जाएं। नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए।

सफाई अभियान के मामले में आमजन को भी जागरूक होने की जरूरत है, उन्हें अपने घर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र को भी पूरा साफ रखने में सहयोग दें। ग्रामीण क्षेत्र में सफाई व्यवस्था कायम रखने के लिए सांसद नवीन जिंदल ने बीडीपीओ को निर्देश दिए की गांवों में सफाई के लिए भर्ती कर्मचारी सरपंच के निजी कार्यों की बजाय अपने काम पर ध्यान देने के निर्देश दें। यह सुनिश्चित करना पंचायत विभाग की जिम्मेदारी है। Kaithal News

सांसद नवीन जिंदल ने प्राकृतिक खेती पर बल देते हुए कहा कि किसानों को पारंपरिक खेती की बजाए प्राकृतिक खेती की और कदम बढ़ाना चाहिए। संबंधित अधिकारियों द्वारा किसानों को इस बारे अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। इसी प्रकार फसल अवशेष जलाने के मामले में संज्ञान लेते हुए सांसद ने कृषि विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि इस मामले में किसानों को जागरूक करें और उन्हें इसके प्रबंधन से संबंधित उपकरण भी उपलब्ध करवाएं।

इस मौके पर विधायक सतपाल जांबा, जिलाध्यक्ष मुनीष कठवाड़, कर्मबीर कौल, आदित्य भारद्वाज,एसडीएम कृष्ण कुमार, सत्यवान सिंह मान के अलावा अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

विकास कार्यों में लाएंगे गति: डीसी

डीसी डॉ. विवेक भारती ने सांसद नवीन जिंदल का स्वागत किया और उन्हें आश्वस्त किया कि जिला में चल रहे विकास कार्यों में गति लाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित विकास कार्यों को जल्द पूरा करें। इसकी रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान सभी एजैंडों संबंधित पीपीटी एडीसी बाबू लाल करवा द्वारा प्रस्तुत की गई।

यह भी पढ़ें:– मां ने एक ही समय 3 बेटों को दिया जन्म, ईलाज के दौरान चारों ने तोड़ा दम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here