त्योहारों को लेकर कैथल पुलिस अलर्ट मोड पर, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

Kaithal News
Kaithal News: एसपी राजेश कालिया, शहर में जगह जगह व्यवस्था कायम रखने में जुटी पुलिस

त्यौहारों की आड़ में गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं : एसपी राजेश कालिया

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: आगामी दिनों में। दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, छट पूजा, विश्वकर्मा दिवस आदि त्यौहार आ रहे है। त्योहारों के सीजन चलते जिला पुलिस अलर्ट है तथा भीड़भाड़ वाले बाजारों, मॉल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदी सार्वजनिक स्थानों पर जेबतराशी, चोरी व छेड़छाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखे हुए है। बाजारों में खरीदारी करने जाने वाली महिलाओं व लड़कियों की सुरक्षा हेतु महिला पुलिस की अतिरिक्त डयूटीयां लगाई गई है। असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए बाजारों व मंदिरों में सादा कपड़ों में अतिरिक्त महिला व पुलिस बल की तैनाती की गई है। Kaithal News

पुलिस अधीक्षक द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से पेश आकर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाने के आदेश दिए गये है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कैथल व आसपास कस्बों के मुख्य बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जिला पुलिस की राईडर टीम, पीसीआर व क्यूआरटी निरंतर मुस्तैदी पूर्वक गश्त करते हुए अपराधी तत्वों पर कड़ी नजर रखेंगी। दीपावली व दूसरे अन्य त्योहारों के चलते बाजारों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष महिला पुलिस बल तैनात किया गया है, जिनमें कुछ कर्मचारी व अधिकारी सादा कपड़ों में डयूटी करते हुए असामाजिक तथा अपराधी तत्वों पर कड़ी नजर रखेंगे। मनचले युवकों, चेन स्नैचर व जेब तराशने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस कड़ी नजर रखे हुए है। पैदल गश्त के अतिरिक्त राईडर व पीसीआर वैन भी ऐसे स्थानों पर निरंतर गश्त करेगी।

एसपी राजेश कालिया ने बताया कि दिवाली पर बाजारों में भारी भीड़ उमड़ती है, जो त्यौहार के दृष्टिगत कपड़े, मिठाईयां, सोना-चांदी जेवरात तथा बर्तन आदि की दुकानों पर देर रात तक खरीदारी करती है। इसके चलते हुए सभी थाना प्रबंधकों को रात्रीकालीन गश्त बढ़ाने के आदेश दिए गए है, जिनको सक्षम अधिकारियों द्वारा निरंतर चैक किया जा रहा है। किसी भी संदिग्ध व अजनबी व्यक्ति को अपने पास ठहरने न दें तथा सामाजिक सौहार्द कायम रखें। किसी असामाजिक तत्व की जानकारी मिलने पर पुलिस स्टेशन, पुलिस चौकी अथवा पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दें, ताकि ऐसे तत्वों के खिलाफ समय रहते एक्शन लिया जा सके। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Bribe: बिजली बोर्ड का हेड कैशियर 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here