हरियाणा व राजस्थान रोडवेज के बीच मामला खत्म हो गया है: अनिल विज

Ambala News
Ambala News: हरियाणा व राजस्थान रोडवेज के बीच मामला खत्म हो गया है: अनिल विज

आम आदमी पार्टी पर मंत्री विज का तंज, बोले ‘ये लोग घर बैठे-बैठे ही गुब्बारे छोड़ते रहते हैं | Ambala News

अंबाला (सच कहूँ/कंवरपाल)। Haryana and Rajasthan Roadways: हरियाणा और राजस्थान रोडवेज के बीच चालान को लेकर हुए विवाद पर हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक मसला बन गया था मगर, हरियाणा रोडवेज और राजस्थान रोडवेज के बीच वो सेटल कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से बात करके वो मामला खत्म हो गया है।

विज सोमवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे

आम आदमी पार्टी के आरोप कि अगर केजरीवाल को कुछ होता है तो उसका जिम्मेवार भाजपा होगी पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि ये लोग घर बैठ के ऐसे ही गुब्बारे छोड़ते रहते है। कोई कारण तो बताओं उसके बाद जवाब देगे। Ambala News

वहीं, दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा हरियाणा पर लगाए गए आरोपों पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दूसरों पर दोषारोपण करने से पहले अपनी असफलताओं को नहीं देखते यह आम आदमी पार्टी का चरित्र बन गया है। उन्होंने कहा आप की सरकार को दिल्ली में आए 10 साल हो गए क्यों यमुना साफ नहीं हुई, जो नाले यमुना में गिर रहे है। Ambala News

उन्होंने कहा जितनी यमुना दिल्ली में प्रवेश करने से पहले हरियाणा में बहती है उसका बीओडी चेक कर लो और दिल्ली में प्रवेश करने के बाद ओखला तक उसका पीओडी चेक कर लें पता चल जाएगा कि गंदगी कौन फला रहा है। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली वालों की गंदगी हम थोड़ा साफ करेंगे। वहीं, कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपने अपने आवास पर जनसमस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निधान करने के दिशा-निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:– दो युवकों पर सामूहिक दुराचार का आरोप, एसपी से शिकायत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here