Firing: घरौंडा में थाने के पास मोबाइल शोरूम पर फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी, पुलिस जांच में जुटी

Karnal News
Gharaunda News: घरौंडा में थाने के पास मोबाइल शोरूम पर फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी, पुलिस जांच में जुटी

घरौंडा (सच कहूँ न्यूज़)। Gharaunda News: घरौंडा में सर्विस रोड पर मोबाइल शोरूम पर दो अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। दो बदमाश एक बाइक पर सवार होकर आए थे। फायर करने के बाद दोनों आरोपी पुलिस थाने की तरफ ही भागे। आरोपियों ने पुलिस थाने से 200 मीटर की दूरी पर घटना का अंजाम दिया। फायरिंग से शोरूम का ग्लास डोर टूट गया, हालांकि, गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें एक बदमाश बाइक से उतरकर फायरिंग करता दिखाई दे रहा है। सूचना मिलने पर डीएसपी मनोज कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां एफएसएल टीम ने सबूत एकत्रित किए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल फायरिंग के कारणों का पता नहीं चल सका है और पुलिस आरोपियों की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है। Karnal News

ग्राहकों में भी खौफ का माहौल

मोबाइल शोरूम के मालिक नीरज गुप्ता का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है और उन्हें फिरौती या धमकी जैसी कोई कॉल भी नहीं आई थी। घटना के वक्त नीरज दुकान में मौजूद नहीं थे। जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा तो पता चला कि दो युवक बाइक पर आए और उनमें से एक ने फायरिंग की। फायरिंग के बाद बदमाश करनाल की ओर भाग गए। नीरज ने बताया कि गोली शोरूम के ग्लास डोर को लगी, जिससे दरवाजा चकनाचूर हो गया। शोरूम के अंदर मौजूद ग्राहकों में भी खौफ का माहौल है। नीरज ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। Karnal News

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी मनोज कुमार और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल से सबूत एकत्रित किए। सीसीटीवी फुटेज में दोनों आरोपियों की तस्वीरें साफ नजर आ रही हैं। पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए वीटी करवा दी है और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी गई है। डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है Karnal News

यह भी पढ़ें:– Punjab Holiday News: पंजाब में 2 दिन की छुट्टी, बंद रहेंगे स्कूल और दफ्तर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here