MLA honored Students: विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता धावकों का विधायक ने किया सम्मान

Hanumangarh News
MLA honored Students: विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता धावकों का विधायक ने किया सम्मान

MLA honored Students: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। गत माह आयोजित दौड़ प्रतियोगिताओं में विजेता रहे धावकों को सोमवार को विधायक गणेश राज बंसल की ओर से अपने निवास पर मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। विधायक की ओर से सभी खिलाडिय़ों को मिठाई खिलाई गई। खिलाडिय़ों ने अपने खेलने के लिए ग्राउंड न होने की समस्या से विधायक को अवगत करवाया। विधायक ने जल्द ही बच्चों को निशुल्क खेलने के लिए खेल ग्राउंड उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। Hanumangarh News

एथलेटिक्स कोच सुनील सामरिया ने बताया कि जिला मुख्यालय पर संचालित सोमारनाथ स्पोट्र्स क्लब एवं युवा मंडल नि:शुल्क एथलेटिक्स प्रशिक्षण केन्द्र के खिलाडिय़ों ने गत माह आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहकर पुरस्कार जीते थे। विजेता धावकों में आरती राव ने राज्य स्तरीय ओपन प्रतियोगिता में रजत विजेता एवं फ्रीडम रन हनुमानगढ़ में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सिमरन ने जिला स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक एवं 3 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता में रजत पदक तथा फ्रीडम रन हनुमानगढ़ में बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

रोजाना 120 बच्चे एथलेटिक्स खेल का प्रशिक्षण ले रहे

बिंदिया ने जिला स्तरीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 3 किलोमीटर पैदल चाल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालक वर्ग में विशाल कस्वां ने फ्रीडम रन में प्रथम स्थान व संदीप कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राजपाल ने जिला स्तरीय स्कूली प्रतियोगिता में 3 किलोमीटर दौड़ में कांस्य पदक एवं फ्रीडम रन में चौथा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सुधीर भाटी, हरमन, साहिल लोहिया, देवेंद्र एवं स्वर्णिम को जिला स्तरीय स्कूली प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने पर विधायक गणेश राज वंसल ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। Hanumangarh News

कोच सुनील सामरिया ने बताया कि सुरेशिया के चांदनी चौक पर स्थित नि:शुल्क एथलेटिक्स प्रशिक्षण केन्द्र में रोजाना 120 बच्चे एथलेटिक्स खेल का प्रशिक्षण ले रहे हैं। बच्चों को खेलों से जोडऩे एवं नशे से दूर रखने की मुहिम में संस्था अध्यक्ष हंसराज बिश्नोई, सचिव ताराचंद कंबोज, कोषाध्यक्ष नरेंद्र झोरड़, उपाध्यक्ष दिलीप राम थोरी एवं राधेराम सहारण, संरक्षक अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह, मदनलाल सुथार भी अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

सामरिया ने बताया कि 6-7 साल के बच्चों को केन्द्र में सामान्य फिटनेस करवाई जाती है ताकि दो-तीन वर्षों में उसका संपूर्ण शारीरिक विकास हो सके एवं आगे चलकर एक अच्छे खिलाड़ी बन सकें। विभिन्न टेस्ट के जरिए खिलाडिय़ों का खेल चयन भी किया जाता है। इस मौके पर ओमप्रकाश, इंदिरा, अमृत सहित बच्चे एवं खिलाड़ी मौजूद रहे। Hanumangarh News

Hanumangarh News: हनुमानगढ़ की राधिका बंसल, सिंगिंग का था शौक और बन गई आरजेएस टॉपर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here