आम आदमी पार्टी के लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, गम्भीर

Sirsa News
सांकेतिक फोटो

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। आम आदमी पार्टी के लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष राजवीर माली पर कुछ व्यक्तियों ने लोहे की रॉड व लाठियों से लैस होकर रात्रि को हमला कर गम्भीर चोटें मारी। नकदी व जेवरात भी छीन लिए। बोलेरो गाड़ी ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। मारपीट में गम्भीर चोटें लगने से घायल राजवीर माली को बीकानेर रेफर कर दिया। इस संबंध में संगरिया पुलिस थाना में राजवीर माली के भाई की रिपोर्ट के आधार पर आधा दर्जन हमलावरों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। Hanumangarh News

Hanumangarh News: हनुमानगढ़ की राधिका बंसल, सिंगिंग का था शौक और बन गई आरजेएस टॉपर

पुलिस के अनुसार पृथ्वीराज (32) पुत्र सुरजाराम जाट निवासी 20 एमजेडी, इन्द्रपुरा तहसील संगरिया ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि कुछ दिन पहले उसके भाई राजवीर के साथ राजेश पुत्र बृजलाल निवासी 20 एमजेडी का आपसी विवाद हो गया था। इस संबंध में 24 अक्टूबर की शाम 6 बजे उनकी ओर से पंचायत रखी हुई थी। पंचायत में राजेश, राजवीर, बसंत कुमार, राकेश व राजकुमार मौजूद थे। पंचायत में उनका कोई निपटारा नहीं हुआ। तब राजेश ने राजवीर को देखने की धमकी दी थी। इसी दिन कुछ समय बाद रात्रि करीब 9.30 बजे उसका भाई राजवीर ढाणी आ रहा था।

लोगों ने कहा कि आज राजवीर को जिंदा नहीं छोड़ेंगे | Hanumangarh News

रास्ते में राजेश पुत्र बृजलाल, पालाराम, पवन कुमार पुत्र रामस्वरूप लोहे की रॉड व लाठियां लेकर आए और उसके भाई राजवीर पर जानलेवा हमला कर दिया। राजेश व पालाराम ने उसके भाई को पकड़ लिया और पवन ने उसके भाई की जेब से करीब 65 सौ रुपए, गले से चांदी की चेन, दाएं हाथ की अंगुली से सोने की अंगूठी निकाल ली और मारपीट की। शोर सुनकर वह अपने भाई को बचाने आया। इतने में इन लोगों ने रामस्वरूप, रजीराम पुत्र दल्लूराम, भीमसैन पुत्र रजीराम को भी बुला लिया। इन्होंने उससे व उसके भाई के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी और उसका मोबाइल फोन छीन कर तोड़ दिया। इन लोगों ने कहा कि आज राजवीर को जिंदा नहीं छोड़ेंगे।

यह कहते हुए वे जिस बोलेरो गाड़ी में आए थे उस बोलेरो गाड़ी को उसके भाई राजवीर पर चढ़ाने का प्रयास किया। लेकिन मौके पर पड़ोसी सुबोध, मोहनलाल, रामकुमार व अन्य लोग आ गए। इन्होंने बीच-बचाव किया, तभी उसका भाई राजवीर छुड़ाकर वहां से भाग गया। नहीं तो यह लोग उसके भाई को जान से मार देते। मारपीट की वजह से उसके भाई के हाथों, पैरों, कमर, व बाईं आंख पर गम्भीर चोटें आई। हालत खराब होने के कारण वे राजवीर को तुरन्त टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय लेकर गए। वहां पर भी चिकित्सकों ने हालत को गम्भीर बताते हुए उसे बीकानेर रेफर कर दिया। अब उसके भाई का इलाज बीकानेर में चल रहा है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल कैलाशचन्द्र के सुपुर्द की है। Hanumangarh News

DA Hike: सरकारी कर्मचारियों की इस दिवाली डबल मौज! 50% मिलेगा महंगाई भत्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here