Public Transport: बस से गिरकर घायल हुए व्यक्ति की मौत

Hanumangarh News
Public Transport: बस से गिरकर घायल हुए व्यक्ति की मौत

Public Transport Bus: लोक परिवहन बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हनुमानगढ़। लोक परिवहन बस से गिरकर घायल हुए व्यक्ति की जयपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के चचेरे भाई की ओर से नोहर पुलिस थाना में बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार भीमसैन (40) पुत्र नत्थूराम निवासी देईदास ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि 22 अक्टूबर को लोक परिवहन की बस संख्या आरजे 49 पीए 0313 नोहर से रावतसर जा रही थी। Hanumangarh News

भीड़ ज्यादा होने के कारण बस में मौजूद उसके ताऊ का लडक़ा भरतसिंह पुत्र देवीलाल खाती निवासी देईदास, भूकरका गढ़ बास बस स्टैंड पर सवारियों के उतरने के लिए नीचे उतर गया। पुन: बस में सवार होने वाला था कि बस चालक ने लापरवाहीपूर्वक बिना ध्यान दिए बस चला दी। इसकी वजह से भरतसिंह बस से नीचे गिर गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वहां मौजूद ग्रामीणों ने भरतसिंह को नोहर के राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया। गम्भीर चोटों के कारण भरतसिंह को सिरसा के सिटी हेल्थ केयर ले जाया गया व ऑपरेशन किया गया।

24 अक्टूबर को भरतसिंह को जयपुर के जीवन रेखा अस्पताल रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान भरतसिंह ने 26 अक्टूबर को दम तोड़ दिया। पुलिस ने लोक परिवहन बस के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल राजेश सिंह को सौंपी है। Hanumangarh News

Hanumangarh News: हनुमानगढ़ की राधिका बंसल, सिंगिंग का था शौक और बन गई आरजेएस टॉपर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here