विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण का गृह क्षेत्र में भव्य स्वागत, मां का आशीर्वाद लेकर जताया आभार

Karnal News
Gharaunda News: विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण का गृह क्षेत्र में भव्य स्वागत, मां का आशीर्वाद लेकर जताया आभार

घरौंडा (सच कहूँ न्यूज़)। Gharaunda News: विधानसभा अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित होने के बाद हरविंद्र कल्याण का अपने गृह क्षेत्र में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। रविवार को जैसे ही कल्याण अपने निवास स्थान पर पहुंचे, लोगों ने उन्हें फूल-मालाओं और गुलदस्तों से स्वागत किया। उनके निवास पर पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले अपनी माता प्रेमकौर का आशीर्वाद लिया और अपने परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की। इस अवसर पर कल्याण ने कहा कि चाहे विधानसभा हो या लोकसभा, ये लोकतंत्र का मंदिर हैं और वह इसके महत्व को समझते हैं। भाजपा के शीर्ष नेताओं द्वारा सौंपी गई इस जिम्मेदारी को वह निष्पक्षता और ईमानदारी से निभाने का वचन देते हैं। Karnal News

रविवार की सुबह हरविंद्र कल्याण ने चंडीगढ़ से अपने गृह क्षेत्र कुटेल के लिए चले, जहां रास्ते में विभिन्न स्थानों पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पिपली से लेकर कल्याण फार्म हाउस तक के रास्ते में हर पड़ाव पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर और जयकारों के साथ उनका अभिनंदन किया। कल्याण ने विभिन्न धार्मिक स्थलों पर जाकर दर्शन किए और आशीर्वाद लिया, वहीं घर पहुंचने पर अपनी माता प्रेमकौर से भी आशीर्वाद प्राप्त किया। परिवार के सदस्यों ने विधिवत आरती उतारते हुए उन्हें नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री से लेकर प्रदेश के शीर्ष नेताओं का जताया आभार | Karnal News

हरविंद्र कल्याण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने उन पर जो भरोसा जताया है, वह इसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे। कल्याण ने आगे कहा कि वे अपने कार्यकाल के दौरान लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखते हुए पारदर्शिता के साथ कार्य करेंगे।

लोकतंत्र के मंदिर की गरिमा बनाए रखने का संकल्प

अपनी भावनाओं को साझा करते हुए हरविंद्र कल्याण ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का पद न केवल एक बड़ी जिम्मेदारी है, बल्कि लोकतंत्र के मंदिर की गरिमा बनाए रखने का संकल्प भी है। उन्होंने कहा कि इस पद पर रहते हुए वे सभी दलों के साथ निष्पक्षता से व्यवहार करेंगे और जनता के हित में कार्य करेंगे। Karnal News

यह भी पढ़ें:– Delivery Boy: अज्ञात वाहन के रौंदने से डिलीवरी बॉय की हुई दर्दनाक मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here