दहेज उत्पीड़न के आरोप में पति समेत छह के खिलाफ मुकदमा

Bareilly News
Mumbai News: 14 वर्षीय लड़की के साथ दुराचार के बाद व्यक्ति की मौत

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: विवाहिता ने पति समेत सुसराल पक्ष के छह लोगों के विरुद्ध अतिरिक्त दहेज दो लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर मारपीट व गाली-गलौच करके घर से निकालने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है। कस्बे के मोहल्ला दरबारखुर्द रेतेवाला निवासी सोनम पुत्री सालिम ने एसपी शामली के आदेश पर कोतवाली कैराना पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि उसकी शादी करीब छह वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति-रिवाज से मुजफ्फरनगर के मोहल्ला खालापार मछियारों वाली मस्जिद के पास निवासी इजहार के साथ में हुई थी। Kairana News

उक्त इजहार से उसे दो बच्चे भी है। उसकी सुसराल पक्ष के लोग लालची किस्म के है। वह शादी के बाद से ही उसे अतिरिक्त दहेज लाने के लिए परेशान करते आ रहे है। आरोप है कि विगत 22 अक्टूबर को उसके पति ने बिजनेस शुरू करने के लिए उसे मायके से अतिरिक्त दहेज के तौर पर दो लाख रुपये लाकर देने की बात कही। मना करने पर पति इजहार, जेठ इकरार, सास ताहिरा परवीन, ननद शबाना व रुखसाना ने उसके साथ में गाली-गलौच व मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि मारपीट के दौरान पति ने किसी भारी वस्तु से उसके सिर पर प्रहार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गई। उसने मामले की सूचना अपने मायके में दी, जिस पर उसका भाई व दो बहनें उसकी सुसराल में पहुंचे।

आरोप है कि सुसराल पक्ष के लोगो ने उसके भाई व बहनों के साथ में भी गाली-गलौच व मारपीट की। इसके बाद, अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपये लेकर आने की बात कहकर घर से निकाल दिया। वहीं, पुलिस ने पीड़ित विवाहिता के पति इजहार, जेठ इकरार, सास ताहिरा परवीन, ननद शबाना व रुखसाना के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा-191(2),190,115(2), 352 व 85 तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम-3/4 के तहत मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– कण्डेला ग्राम प्रधानपति सोनू चौहान का आकस्मिक निधन, शोक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here