Cancer Camp: कैंसर की फैलती बिमारी रोकने के लिए समय पर उपचार जरूरी- डॉ. गौरव शर्मा

Bhopa News
Bhopa News: कैंसर की फैलती बिमारी रोकने के लिए समय पर उपचार जरूरी- डॉ. गौरव शर्मा

भोपा (राहुल कुमार प्रजापति)। Cancer Camp: आज डाकघर भोपा पर निःशुल्क कैंसर कैम्प लगाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ई. देविंद्र कश्यप भाजपा नेता ने फिता काटकर कैम्प का उद्घाटन किया। शिविर में पहुंचे डा. गौरव शर्मा ने शिविर में उपस्थित लोगो को कैंसर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैंसर जैसी बिमारी देश में लगातार बढ़ रही है। आज काफी संख्या में कैंसर के मरीज देखें जा सकते हैं। जिसका मुख्य कारण नौ जवानों बुजुर्गो का भारी मात्रा मे ध्रुमपान, शराब, मांस मछली इत्यादि का सेवन करन है। इसमें ज्यादातर लोग मुंह का कैंसर, गले का कैंसर, पे का कैंसर आदि कैंसरों लोग चपेट में आ जाते हैं। Bhopa News

डा.शर्मा ने बताया की मरीज को कैंसर लक्षण जैसे खुन की उल्टी आना,तेजी से शरीर के वजन का गिरना, गले में गांठ व पेट का बनान आदि कैंसर के लक्षण है।ऐसे में मरीज डोक्टर की सलाह लेकर तुरंत उपचार शुरू कर देना चाहिए।जिससे समय रहते मरीज को बचाया जा सके। डोक्टरों द्वारा शिविर में कैंसर के मरीज की जांच की गयी। जिसमें पांच मरीजो मे कैंसर के लक्षण पाये गये। डोक्टरों द्वारा उन्हें जल्द उपचार की सलहा दी गयी व दवाईयां दी गयी। कैम्प में रामवीर सिंह, सम्भू ,शंकर, जोनी कश्यप, लाला जी, आदि लोग कैम्प पर मौजूद रहे। Bhopa News

यह भी पढ़ें:– आकांक्षा सालुंखे ने पीएसए चैलेंजर स्क्वैश का जीता खिताब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here