India vs New Zealand Test: दिवाली पर भी प्रैक्टिस करेगी टीम इंडिया
मुंबई (एजेंसी)। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड के हाथों दो टेस्ट मैचों में करारी हार का स्वाद चख चुकी टीम इंडिया के लिए तीसरा टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है और इसके लिए टीम इंडिया को दिवाली पर भी प्रैक्टिस करनी होगी। 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 0-2 से पीछे है, तीसरा टेस्ट मुंबई में होना है और यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के लिए काफी अहम है। टीम प्रबंधन ने कहा है कि सभी खिलाड़ी 1 नवंबर से शुरू होने वाले मुंबई टेस्ट के लिए तैयारी करेंगे।
भारतीय टीम प्रबंधन ने वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र आयोजित नहीं करने का फैसला किया है। मिली जानकारी के मुताबिक तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया 30 और 31 अक्तूबर को मुंबई में प्रैक्टिस करेगी। इस सत्र में सभी खिलाड़ियों को शामिल होना होगा। यहां तक कि रोहित, कोहली और बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को भी दिवाली के दौरान आराम नहीं मिलेगा। India vs New Zealand
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से मुंबई टेस्ट बेहद जरूरी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नजरिए से देखा जाए तो मुंबई टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए जीतना बहुत जरूरी है। लगातार 2 मैच हारने के बाद भारत को अब अगले 6 में से 4 टेस्ट जीतने होंगे। 5 मैच आॅस्ट्रेलिया में हैं। ऐसे में टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच जीतना बेहद जरूरी हो गया है। अगर न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ क्लीन स्वीप करने में सफल हो जाती है तो भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।
वैकल्पिक: एक वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र आमतौर पर मैच से पहले आयोजित किया जाता है। इसमें खिलाड़ी को ट्रेनिंग छोड़ने का विकल्प मिलता है, जिन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की आवश्यकता है उन्हें इस सत्र में भाग लेना चाहिए। बाकी खिलाड़ी होटल में आराम करते हैं, खिलाड़ियों को तरोताजा रखने के लिए मैच से पहले एक वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जाता है।
महत्वपूर्ण : यह प्रशिक्षण सत्र तब आयोजित किया जाता है, जब दो मैचों के बीच अंतर होता है। इस सेशन में टीम के सभी खिलाड़ियों को शामिल होना अनिवार्य है। (आम तौर पर, यात्रा और मैच से एक दिन पहले प्रशिक्षण सत्र आयोजित नहीं किया जाता है, ताकि खिलाड़ी आराम कर सकें।)
भारतीय टीम सीरीज में 0-2 से पीछे है | India vs New Zealand
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही है। टीम को पहले 2 टेस्ट मैचों में कीवी टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।
कप्तान के रूप में पहली सीरीज जीत से खुश हैं मसूद