Haryana: हरियाणा में कच्चे कर्मचारियों की हो गई मौज, सीएम नायब सैनी ने किया ये बड़ा ऐलान

Haryana
Haryana: हरियाणा में कच्चे कर्मचारियों की हो गई मौज, सीएम नायब सैनी ने किया ये बड़ा ऐलान

Haryana: चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हरियाणा में कच्चे कर्मचारियों को लेकर अच्छी खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार, हरियाणा में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर 24 हजार नई भर्तियों के बावजूद किसी कच्चे कर्मचारी को नहीं हटाया जाएगा। क्योंकि सोशल मीडिया पर अफवाह चल रही थी कि कौशल रोजगार निगम को भंग किया जा सकता है। इस बीच हरियाणा सरकार ने साफ कर दिया है कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) को भंग नहीं किया जाएगा। पहले के मुकाबले और बेहतर तरीके से इसका संचालन किया जाएगा। इससे प्रदेश के और भी लोगों कौ नौकरी का मौका मिल सकेगा। एचकेआरएन के माध्यम से भर्ती हुए एसएसटी अध्यापकों की नौकरी भी सुरक्षित रहेगी। अफवाहों पर विराम लगाते हुए सीएम नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस द्वारा हरियाणा की जनता को गुमराह करने के लिए इस तरह का झूठ फैलाया जा रहा है।

UP Government New Scheme: यूपी सरकार की नई योजना, ई-श्रम कार्ड धारक ले सकते हैं 10 से 50 हजार तक का लोन..

अम्बाला में बस स्टैंड की मरम्मत के लिये 92.37 लाख रुपये मंजूर | Haryana

हरियाणा सरकार ने अम्बाला छावनी बस स्टैंड की स्पेशल रिपेयर के लिए सरकार ने 92.37 लाख रु की प्रशासनिक मंजूरी दी है। इस संबंध में परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि सरकार ने 92.37 लाख रुपये की प्रशासनिक मंजूरी दी है और बहुत जल्द अम्बाला छावनी बस स्टैंड की रिपेयर के लिये कार्य शुरू किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड को पहले से भी अधिक बेहतर बनाया जायेगा जिससे यहां आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधायें मिल सकें। उन्होंने कहा कि अंबाला छावनी बस स्टैंड जीटी रोड पर सबसे महत्वपूर्ण बस स्टैंड है और रोजाना यहां से हजारों यात्री अलग-अलग राज्यों में आने-जाने के लिए बसों से उतरते और चढ़ते हैं। Haryana

विज परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने के कुछ घंटे के भीतर ही अम्बाला छावनी बस स्टैंड पर व्यवस्थाओं को जानने के लिये औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान कई खामियां उन्हें मिली थी और उन्होंने मौके पर ही बस स्टैंड इंचार्ज (एसएस) को निलंबित करने के निर्देश दिये थे। परिवहन मंत्री हालांकि अनिल विज के निरीक्षण के चौबीस घंटे के भीतर ही परिवहन विभाग ने बताई गयी विभिन्न खामियों को ठीक किया था ताकि यात्रियों को समस्याओं का सामना न करना पड़े। विज ने अम्बाला छावनी बस स्टैंड से दिल्ली तक बस में सफर किया था और इस दौरान उन्होंने यात्रियों से बातचीत करते हुये समस्याओं को भी जाना था। इस दौरान बीच मार्ग में श्री विज ने करनाल और पानीपत बस स्टैंड पर भी निरीक्षण किया था। गौरतलब है कि विज के प्रयासों से ही वर्ष 1999 में अम्बाला छावनी बस स्टैंड को नया रूप दिया गया था। पहले यहां छोटा बस स्टैंड था, मगर विज के प्रयासों से नया बस स्टैंड बना जो कि जीटी रोड सबसे बड़ा बस स्टैंड बनाया गया था।