बाइक रैली के जरिए राष्ट्रीय एकता का दिया संदेश

पुलिस विभाग ने निकाली बाइक रैली | Hanumangarh News

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस विभाग की ओर से शनिवार को जंक्शन के राजीव चौक से टाउन के यातायात थाना तक मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मोटर साइकिल रैली के जरिए पुलिस जवानों ने राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सद्भाव-समरसता को बढ़ावा देने, विविधता में एकता का संदेश दिया। Hanumangarh News

एएसपी जनेश तंवर ने बताया कि सामाजिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता का संदेश आमजन को देने के उद्देश्य से वाहन रैली निकाली गई है। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे मानस अभियान के तहत प्रशासन व पुलिस विभाग की ओर से लगातार कार्यक्रम किए जा रहे हैं। पुलिस की ओर से कई गांव चिह्नित किए गए हैं। इनमें से दो-तीन गांवों में कार्यक्रम किए जा चुके हैं। भविष्य में भी यह कार्यक्रम जारी रहेगा। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान सैल राज कंवर, पुलिस उप अधीक्षक मीनाक्षी, एससीएसटी सैल सीओ रणवीर साईं सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। Hanumangarh News