“सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की”

Ghaziabad News
Ghaziabad News: "सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की"

गाजियाबाद स्थित सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल के प्रांगण में कक्षा-2 के विद्यार्थियों के वार्षिक उत्सव ‘द पॉम पॉम शो’ के अंतर्गत ‘श्री कृष्ण लीला’ का भव्य आयोजन | Ghaziabad News

  • कृष्ण के मथुरा प्रवेश और कल्कि अवतार जैसे अद्वितीय रोचक प्रसंगों की प्रस्तुति से सभी दर्शकों का मन मोहा

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल के प्रांगण में प्री फाउंडेशन से कक्षा-2 के विद्यार्थियों के लिए हर वर्ष होने वाले ‘द पॉम पॉम शो’ के अंतर्गत ”श्री कृष्ण लीला’ का आयोजन किया गया। नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने वार्षिक उत्सव में ‘श्री कृष्ण लीला’ की अद्भुत छटा बिखेरी, जिसमें विद्यार्थियों ने भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न प्रसंगों को अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति से जीवंत कर दिया। Ghaziabad News

विद्यालय के चेयरमैन डॉ0 सुभाष जैन, नमन जैन, वाइस चेयरमैन, डॉ माला कपूर, फाउंडर डायरेक्ट, बबीता जैन, मोनिका जैन, डॉ स्वाति अग्रवाल, प्रणव जैन, डायरेक्टर एडमिन एवं स्कूल प्रबंधक, डॉ. मंगला वैद, सलाहकार, डॉ. गीता जोशी, प्रधानाचार्या, निधि गर्ग, डॉ. अरुणा सिंहल, डायरेक्टर कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन एवं डॉ0 सी0एस0नायर, डायरेक्टर स्ट्रेटेजी स्किल्स एंड कैपेसिटी बिल्डिंग ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। राष्ट्रगान के माध्यम से समस्त उपस्थित जन को देश के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक कराया गया। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. सुभाष जैन ने उपस्थित अतिथिगण और अभिभावकों को संबोधित करते हुए सभी नन्हे-मुन्ने कलाकारों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उनका उत्साहवर्धन किया।

इसके उपरांत गणेश वंदना और स्वागत गीत के माध्यम से कार्यक्रम को विशेष रूप प्रदान किया गया। बच्चों ने श्री कृष्ण लीला की प्रस्तुति करते हुए मथुरा का दृश्य, कंस परिचय, द्रौपदी नृत्य, कृष्ण जन्म, माखन चोरी और यमुना तट पर कृष्ण लीला, कृष्ण के मथुरा प्रवेश और कल्कि अवतार जैसे अद्वितीय रोचक प्रसंगों की प्रस्तुति से सभी दर्शकों का मन मोह लिया।नन्हे-मुन्ने बाल कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम ने अपनी भव्यता और सौंदर्य से दर्शकों की भरपूर प्रशंसा बटोरी। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. सुभाष जैन एवं फाउंडर डायरेक्टर डॉ. माला कपूर ने समस्त अभिभावकगण और शिक्षकवृंद का आभार व्यक्त किया। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– UP News: दीपावली से पहले उत्तर प्रदेश की जनता को योगी सरकार का तोहफा, बिजली विभाग से जुड़ा है ये फैसला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here